देश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों
एक अच्छी खबर है. क्योंकि, अभी हाल ही में पीएम किसान की
बारहवीं क़िस्त बैंक खाते में जारी की गई है. वहीं, अब 13वीं किस्त को लेकर बड़ी उपडेट आ गई. बताया जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान
निधि योजना की 13वीं किस्त इस महीने के अंत यानी दिसंबर तक
किसानों के बैंक खाते में भुगतान कर दी जाएगी. हालांकि, इस
पर आधिकारिक रूप से सरकार की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.
दरअसल, पीएम किसान
सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त अक्टूबर के महीने में
सरकार द्वारा वितरित की गई थी. इस वजह से इस साल इस योजना की तीसरी किस्त दिसंबर
में जारी होने की पूरी संभावना है. वहीं, अक्टूबर में सरकार
ने 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि
योजना की 12वीं किस्त के रूप में 16,000 करोड़ रुपये बांटे. दस्तावेजों के सत्यापन के संबंध में कुछ मुद्दों के
कारण वर्ष 2022 की दूसरी किस्त में देरी हुई. यह सुनिश्चित
करने के लिए कि आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं
किस्त समय पर प्राप्त हो, आपको अपना ईकेवाईसी करवाना चाहिए अन्यथा आप योजना के लाभों से वंचित रह
जाएंगे. यहां जानें ईकेवाईसी का पूरा प्रोसेस-
पीएम किसान में ई-केवाईसी करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
§ इसके
लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in
पर जाना होगा.
§ फिर
ई- केवाईसी विकल्प पर क्लिक करें.
§ इसके
बाद अपने आधार कार्ड की जानकारी यहां स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा के साथ दर्ज करें.
§ फिर
सर्च पर क्लिक करें.
§ फिर
आधार कार्ड के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें.
§ इसके
बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। फिर इसको दर्ज करें.
§ 'Submit on
Auth' पर क्लिक करें.
§ इसके
बाद आपकी ई-केवाईसी अपडेट हो गई है.
ये भी पढ़ें-
-
बड़ी राहत: नए
साल की शुरुआत से इस बिमारी का सस्ता होगा इलाज; 70 प्रतिशत दवाइयों के दाम भी घटेगी, जानें विस्तार से-
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!