Top News

अब घर बैठे बनवा सकेंगे अपना ड्राइविंग लाइसेंस; RTO के चक्कर लगाना हुई पुरानी बात, जान लें आवेदन करने के आसान तरीके


Driving License: पहले का एक ऐसा दौर था जब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना एक सोच का विषय बन जाता था. दरअसल, उस वक्त ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए महीनों का समय लग जाता था. साथ ही लगातार आरटीओ के चक्कर भी लगाने होते थे. टेंशन की बात तो यह थी कि बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. ऐसे में आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है. परंतु, अब इसके लिए सोचने का विषय नहीं बल्कि फैसला लेने की जरुरत है. क्योंकि, अब आप घर से ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं विस्तार से..

घर से ही कर सकेंगे आवेदन
गौरतलब है कि आरटीओ कार्यालय के द्वारा सबसे पहले लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाता है. उसके बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी करता है. बता दें, यह प्रक्रिया शुरुआती दौर का होता है. ऐसे में अगर आपने अबतक लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है, तो इसे पहले आरटीओ कार्यालय जाकर बनवा लें. इसके बाद आप घर बैठे आसनी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए एक ही बार आरटीओ ऑफिस जाना होगा.

ये है आसान तरीका

सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन में परिवहन विभाग का अधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ को खोलें. इसके खुलते ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस का ऑप्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक करें.

इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रिन पर कई सारे ऑप्शन दिखेंगे. यहां आपको राज्य के ऑप्शन पर जाना है और अपने राज्य का चयण करना है. बता दें कि यहां भी आपको ड्राइविंग लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनने के दौरान आरटीओ कार्यालय में दिए नंबर को यहां दर्ज करना है. इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा, जिसे दिए बॉक्स में भरना है. फिर Authenticate with Sarathi के दिए ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

इसके साथ ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर और दिए गए जन्मतिथि को भरना है और ओके के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

अब आपके कंप्यूटर पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा. जहां व्हीकल क्लास चुनने के ऑप्शन मिलेंगे. अगर आप दो पहिया या चार पहिया वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहे हैं, तो दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर लें.

इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म 1 यानी फिटनेस सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर लें. साथ ही साथ फॉर्म 1 ए (मेडिकल सर्टिफिकेट) को भी डाउनलोड करें.

अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करना होगा. जहां अपना लर्निंग लाइसेंस नंबर भरना है और जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरकर सब्मिट करने की जरूरत है.

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने