Top News

महिलाओं को सैनेटरी पैड की सुविधा उपलब्ध करवाने में नोबा जीएसआर ने लगाई नई मिसाल

Inauguration of sanitary pad vending machine and incinerator machine : रांची के तीन प्रमुख विद्यालयों में नोबा जीएसआर ने सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इन्सीनरेटर मशीन का लोकार्पण किया. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को स्वच्छता और अधिकारिता की सुविधा प्रदान करना है.

फोटो कैप्शन: सैनेटरी पैड मशीन का लोकार्पण के बाद खुशियां जाहिर करते लोग
रांची: राजधानी रांची के तीन प्रमुख विद्यालयों में बुधवार को सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इन्सीनरेटर मशीन का लोकार्पण किया गया। इसमें नोबा सामाजिक एवं वैश्विक जिम्मेदारी के तहत चल रहे संगिनी प्रोजेक्ट का अहम योगदान रहा। बता दें कि, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सहायता से इन मशीनों को नेतरहाट आवासीय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संगठन नोबा जीएसआर ने बंगाली संस्कृति उच्च विद्यालय, मारवाड़ी उच्च विद्यालय और बरियातू बालिका उच्च विद्यालय में लगवाया।

स्वच्छता और सुरक्षा की पहल - संगिनी प्रोजेक्ट
गौरतलब है कि, लोकार्पण समारोह में स्टेट बैंक इंडिया के कई पदाधिकारी शामिल रहे।
संगिनी प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को सैनेटरी पैड की सुविधा आसानी से उपलब्ध करवाना एवं इससे जुड़ी अफवाहों और कुरीतियों को जन-जागरूकता के माध्यम से समाप्त करना है। वहीं, इस प्रोजेक्ट के अनुसार सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन के लगाने से ऐसे स्थानों पर संबंधित महिलाएं और बच्चियां आसानी से स्वच्छता व अधिकारिता का अनुभव कर सकेंगी।

नोबा जीएसआर द्वारा समाज सेवा का नया अभियान
नोबा जीएसआर के प्रतिनिधि ने बताया कि संगिनी प्रोजेक्ट के अंतर्गत बिहार और झारखंड के 575 से अधिक स्थानों पर सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई है, जिनमें शहरी और ग्रामीण बालिका विद्यालय, कॉलेज, अस्पताल और अन्य सार्वजनिक स्थान शामिल हैं। साथ ही, अध्यक्ष मणि राज सिंह ने इस संबंध में कहा, हम संगिनीप्रोजेक्ट के तहत सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाकर महिलाओं और बच्चियों को एक स्वच्छ और शांत वातावरण प्रदान करने का काम कर रहे हैं। हमारा मकसद महिलाओं को गर्भवती महिलाओं एवं मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं से निजात दिलाना है और समाज को जागरूक करते हुए हम उन्हें स्वच्छता के महत्व को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने