Mall of Ranchi opening: मॉल
ऑफ रांची में आने वालों के लिए खास
आकर्षण हैं. यहां पर 70 ब्रांडों के आउटलेट्स मिलेंगे, जिसमें
मैक्स, एच एंड
एम, मार्क्स
स्पेंसर भी शामिल हैं. सिनेमा हॉल, गेमिंग
जोन, और
सिनेपोलिस जैसे फीचर्स शामिल होंगे. विभिन्न आर्टवर्क और झूमरों से सजीवित, यहां
का वातावरण भी दिलकश है. इसके उद्घाटन में इंडियन
आइडल फेम पवनदीप और अनुरीता अपनी सुरीली आवाज से रोमांचक प्रस्तुति पेश करेंगे.
![]() |
Photo Credit : Mall of Ranchi Facebook |
Mall of Ranchi opening: रांची स्थित रातु रोड में आकाशवाणी के सामने मॉल ऑफ रांची (mall of ranchi) का उद्घाटन रविवार को होगा। हालांकि, इस शहर में पहले से कई मॉल मौजूद हैं, लेकिन अब इस लिस्ट में एक और मॉल शामिल होने को तैयार है। खास बात यह है कि इसके उद्घाटन में इंडियन आईडल (indian idol) फेम पवनदीप और अनुरीता अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेंगे। ये बातें मॉल ऑफ रांची के निदेशक नीतीश अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में कही।
रांची वासियों के लिए यह मॉल होगा खास
रांची के नए मॉल “मॉल ऑफ रांची” के उद्घाटन में एक नया माहौल बिखेरने की तैयारियां तेज़ हैं। यहां रांची वासियों को नए और अनूठे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के आउटलेट्स का आनंद लेने का मौका मिलेगा। जैसे एच&एम, मार्क्स एंड स्पेंसर और मैंगो। इन अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के कपड़े लोग अच्छे खासे टैक्स और डिलीवरी चार्ज के साथ मंगाते थे। परंतु, अब यह रांची में ही उपलब्ध होगा।
ईस्ट इंडिया का सबसे बड़ा गेमिंग जोन
मॉल ऑफ रांची में बच्चों के लिए भी खास ध्यान दिया गया। उनके मनोरंजन के लिए मॉल में ही गेमिंग जोन बनाया गया है। इसकी खासियत यह है कि ईस्ट इंडिया का यह सबसे बड़ा गेमिंग जोन है। यहां पर करीब 30 से 40 तरह के गेम उपलब्ध हैं, जो रांची के ही स्पॉन्सर द्वारा खोला गया है। इसके अलावा यहां फूड जोन भी है, जहां 300 से 400 लोग बैठकर एक साथ खाने का लुफ्त उठा सकते हैं। खाने के मामले में भी एक्सक्लूसिव ब्रांड देखने को मिलेंगे।
मॉल में होंगे 70 से भी ज्यादा ब्रांड्स के आउटलेट्स
मॉल ऑफ रांची के निदेशक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि यहां पर 70 ब्रांडों के आउटलेट्स होंगे, जिसमें खाने से लेकर कपड़े और जूते तक के विभिन्न ब्रांड शामिल हैं। इसके साथ ही मॉल में चार सिल्वर स्क्रीन और सिनेपोलिस की व्यवस्था होगी, जहां आप हाई टेक सिनेमा अनुभव का आनंद ले सकेंगे। यहां स्टेट ऑफ आर्ट को भी प्राथमिकता दी गई है। साथ ही मॉल के अंदर आपका स्वागत खूबसूरत सोहराय पेंटिंग्स से होगा। इसके अलावा, झूमरों की डिजाइन में झरनों का शहर, रांची का चिह्न, प्रतिष्ठित कलाकारों की पेंटिंग्स से सजा है।
मॉल खुलने से सैकड़ों के मिला रोजगार
बता दें कि, इस मॉल के खुलने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 800 से 1000 लोगों को रोजगार मिला है। जबकि, लगभग 50 करोड़ रुपये का राजस्व सरकार को मिलेगा। इस मॉल में सभी चीजें अपने अंदर खास है। लाइटिंग से लेकर पेंटिग तक हर चीजें इस मॉल को सबसे अलग बनाती है।
ओपनिंग में इंडियन आइडल के कलाकारों की प्रस्तुति
मॉल ऑफ रांची के निदेशक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि मॉल का उद्घाटन 13 अगस्त को शाम 5 बजे होगा। वहीं, रिबन काटने के बाद इंडियन आइडल फेम पवनदीप और अनुरीता अपनी सुरीली आवाज से रोमांचक प्रस्तुति पेश करेंगे। वे दोनों बॉलीवुड के कई जाने-माने गानों पर परफॉर्म करेंगे। इसका लुफ्त उठाने के लिए आम लोगों के लिए भी मुख्य द्वार खुले रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!