रांची स्थित डीएसपीएमयू में विदाई समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. इस समारोह में पर्यावरण अध्ययन विभाग के छात्रों ने शिरकत कीं. मौके पर कुलपति बोले, “ आप भाईचारे और अपनत्व के साथ उज्ज्वल करियर की नींव रख सकते हैं”.
![]() |
फोटो कैप्शन: पर्यावरण विभाग के विदाई समारोह में शामिल हुए कुलपति |
गौरतलब है कुलपति ने कहा कि यह आप विद्यार्थियों के लिए एक सुखद संयोग का पल है कि
विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यूजीसी के दिशा निर्देशों
पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है और ऐसे में यह सांस्कृतिक आयोजन भी एक
उत्सव जैसा ही हैं जो आपको प्रेरित करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों को आने वाले
दिनों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपसी भाईचारे और अपनत्व की आधार शिला पर
ही एक ठोस और उज्ज्वल करियर की नींव रखी जा सकती है।
इसके पूर्व समारोह की शुरुआत कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य ने विभागीय शिक्षकों
के साथ द्वीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा कई सांस्कृतिक
कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मौके पर स्कूल ऑफ एनवायरमेंटल स्टडीज के समन्वयक डॉ.
सजलेंदु घोष, डॉ. देबू मुखर्जी, डॉ. अमृता
लाल, सोनी कुमारी, संदीप प्रसाद और अनुशील आनंद सहित विभागीय शिक्षक और
विद्यार्थी मौजूद थे। यह जानकारी पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी।
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!