सार: डीएसपीएमयू के यूनिवर्सिटी स्टाफ फुटबॉल मैच में कुलसचिव इलेवन की टीम ने
कुलपति इलेवन की टीम को 3-2 से हराया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. तपन कुमार शांडिल्य और गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. नमिता सिंह भी
मौजूद थे। विजेता टीम की ओर से डॉ. अभय सागर मिंज ने दो गोल किए.
![]() |
फोटो कैप्शन: ट्रॉफी के साथ जीत का जश्न मनाते विजेता
टीम। |
रांची: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को यूनिवर्सिटी स्टाफ फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इसमें कुलसचिव इलेवन की टीम ने दो गोलों से विजय हासिल की। इस मैच का आयोजन डॉ. रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में किया गया था। मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य और गेस्ट ऑफ ऑनर कुलसचिव डॉ. नमिता सिंह की उपस्थिति में यह मैच खेला गया था।
मौके पर कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य ने कहा, "यह आयोजन हमारे विश्वविद्यालय की एक संस्कृति है जो आपसी सौहार्द का
प्रतीक है। हार और जीत किसी भी खेल की अपनी एक परंपरा रही है, लेकिन इस खेल के माध्यम से जो आपसी अपनत्व का विकास होता है, वह सही मायने में खेल का परिणाम है।"
गौरतलब है कि, मैच में कुलसचिव इलेवन ने कुलपति इलेवन की टीम को 3-2 से मात दी। विजेता टीम की ओर से डॉ. अभय सागर मिंज ने दो गोल किए,
जिससे उन्हें मैच के बेहतर खिलाड़ी का खिताब प्राप्त हुआ। मैच में
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को डॉ. धनंजय वासुदेव, डॉ. विनय भरत और डॉ. अभय कृष्ण सिंह ने कमेंट्री करते हुए बढ़ावा दिया।
हालांकि, विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. नमिता सिंह और वित्त पदाधिकारी आनंद मिश्र
सहित सभी शिक्षक और कर्मचारियों की मौजूदगी में यह मैच रोमांचक बना। यह खेली गई
मैच से सम्बंधित जानकारी को प्रो. राजेश कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया है।Vice-Chancellor Tapan Kumar Shandilya team XI । DSPMU
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!