Top News

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों ने किया प्रदर्शन, सरकार पर निशाना साधते हुए विधानसभा घेराव करने पहुंचे

सार: पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ विधानसभा का घेराव करने पहुंचे2016 से कार्यरत हजारों स्वयंसेवक सरकार पर वादाखिलाफी करके अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन किया. आंदोलनकारियों ने कहा कि अगर सरकार मांगें पूरी नहीं करती हैतो आने वाले समय में तेज़ होकर आंदोलन करेंगे.

फोटो कैप्शन: जगरनाथपुर मंदिर के पास प्रदर्शन करते  स्वयंसेवक
Jharkhand News: पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों ने अपनी मांगों के समर्थन में बीते शुक्रवार को विधानसभा का घेराव करने पहुंचे। हालांकि, उसी दिन मानसून सत्र शुरू हुई थी। ऐसे में उन्हें प्रशासन के द्वारा जगरनाथपुर मंदिर के पास रोक दिया गयाजिससे उन्हें विधानसभा के बीच रोड पर ही बैठकर आंदोलन करना पड़ा। पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के लोगों ने सरकार पर निशाना साधते हुए वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, चुनावी मैदान में उतरते वक्त सरकार कई वादे किये जो वर्तमान भूल गई।

बता दें कि, इस आंदोलन में राज्यभर के 
18 हजार पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक शामिल हो रहे हैं। वे साल 2016 से कार्यरत हैं। विधानसभा का घेराव करने से पहले वे पिछले 21 दिनों से राजभवन के समक्ष धरने पर बैठे। लेकिन, सरकार से किसी तरह बातचीत नहीं हो सकी। इसके बाद पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों को विधानसभा घेराव करने की मजबूरी में आना पड़ा है। वे कह रहे हैं कि अगर सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती हैतो वे आने वाले समय में और भी तेज़ होकर आंदोलन करेंगे।

गौरतलब है कि, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की पांच प्रमुख मांगों में शामिल हैं - पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों के स्थायीकरण की मांगउचित मानदेय देने की मांगवर्तमान सरकार में स्वयंसेवकों को भी काम देने की मांगपंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का नाम हटाकर पंचायत सहायक किया जानाऔर संघ के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की मांग है।

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने