Top News

पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ बंद रही मोरहाबादी की फुटपाथ दुकानें, जानिए वजह..

फाइल फोटो- मोरहाबादी बाजार 


रांची:
मोरहाबादी मैदान के दुकानदारों का गुस्सा एक बार फिर देखने को मिल रहा है। उन्होंने दो दिनों तक बाजार बंद रखने का ऐलान किया था। साथ ही बंद का समर्थन कर काली पट्टी लगाकर जिला एवं पुलिस प्रशासन का विरोध भी किया। क्योंकि, पिछले 10 दिनों से लगातार मोरहाबादी मैदान के दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है। बीते गुरूवार को भी उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन की टीम पहुंची थी।

बता दें कि, मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रौशन के नेतृत्व मे दुकानदारों ने विरोध दर्ज कराया।  दुकानदारों का कहना है कि, “गुटखा सिगरेट की बिक्री पूरे शहर में हो रही है, उस पर भी रोक लगाने की आवश्यकता है। प्रतिदिन निर्दोष दुकानदारों और आम नागरिकों को डराना धमकाना एवं लाठी से मारना गलत है। नशे के खिलाफ कार्रवाई करना उचित है परंतु गरीब व मजबूर दुकानदारों को पिटना और फास्ट फ़ूड विक्रेता के कुर्सी-टेबल हटाना ठीक नहीं है।

अध्यक्ष कुमार रौशन ने बताते हैं कि हम सभी दुकानदार माननीय उच्च न्यायलय के आदेशानुसार नगर निगम के द्वारा दिये गये जगह में अपनी दुकानें लगा रहे हैं और खाने-पीने की चीज़ें बेच रहे हैं। इसके बावजूद पिछले दस दिनों से लगातार पुलिस प्रशासन की लाठियां दुकानदारों एवं ग्राहकों को खानी पड़ रही है। यह असंवैधानिक है। इससे हमारा व्यापार घाटे में जा रही है।

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने