Crime News: गिरिडीह जिले में दहेज न देने के कारण हत्या
का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरिया थाना क्षेत्र के सिमराबेड़ा गांव में
दहेज की मांग पूरी नहीं होने और मां नहीं बन पाने की वजह से एक विवाहिता की हत्या
कर दी गई। मृतका का नाम निक्की कुमारी है। वह सुरज कुमार की पत्नी थी।
इस बाबत मृतका के भाई अमन कुमार ने बताया कि, मेरी 25 वर्षीय
बहन की शादी सिमराबेड़ा गांव के सुरज कुमार के साथ वर्ष 2018 में हुई थी। शादी के तीन वर्ष तक कोई संतान नहीं हुई तो
परिवार वाले उसे बांझ कह कर प्रताड़ित करने लगे तथा दूसरी शादी का दबाव बनाने लगे।
उसके साथ अक्सर मारपीट भी की जाती थी। कभी-कभी उसे घर से भी बाहर निकाल दिया जाता
था। इस संबंध में कई बार सामाजिक समझौते भी हुए। पर मामला नहीं सुलझा।
अचानक वर्ष 2021 में मेरी बहन की मर्जी के खिलाफ खेताडाबर गांव के भरत सिंह
की बेटी सुरभी कुमारी के साथ सूरज ने शादी कर ली। दिसंबर 2022 में पुनः परिवारवालों ने उसे घर से बाहर कर दिया और नैहर
भेज दिया। पूछताछ करने पर उन्होंने पांच लाख रुपये की मांग की। तब किसी तरह 2 लाख देकर उसे ससुराल भेजा गया। इसके बाद भी बाकी के 3 लाख की मांग लगातार सूरज के परिवारवाले करते रहे।
अचानक, मंगलवार
को निक्की के मरने की सूचना मिली। इसके बाद हम सिमराबेड़ा गांव पहुंचे। जब हम गांव
पहुंचे तो खबर मिली कि सूरज के परिवार वालों ने निक्की की लाश को जला दिया। हमारे
घटना स्थल पर पहुंचने तक लाश जल चुकी थी। हमें देख वहां उपस्थित लोग भागने लगे।
मैंने भागते हुए सूरज कुमार और नागो चौधरी को देखा। मेरी बहन की हत्या करने में
सूरज कुमार के साथ नागो चौधरी, पिंकी
देवी,
सरस्वती देवी, अंशु देवी, सुरभि
कुमारी और भगत सिंह की संलिप्तता है। मंगलवार की शाम FIR भी दर्ज कर दी गई
है। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी संतोष मौर्या ने मामले की जांच शुरू कर दी
है।
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!