![]() |
Attribution: Ranchi Rims |
Ranchi Rims News : राजेंद्र
इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के सीटीवीएस (Cardiothoracic
and Vascular Surgery) विभाग
ने एक और शानदार कामयाबी हासिल की है। इस बार, सीटीवीएस
और निश्चेतना (Anesthesia) विभाग
की टीम ने पांच वर्षीय बजरंगी महतो के हृदय का सफल ऑपरेशन किया है। जिससे
बच्चा पूरी तरह स्वस्थ
है।
बता दें कि, बजरंगी
धनबाद के निवासी हैं। उनके दिल
में छेद बृहोने की वजह से अन्य
उम्र के बच्चों की तरह सामान्य जीवन बिताने में समस्या हो रही थी। उनकी हृदय
समस्या के कारण उनका वजन भी नहीं बढ़ रहा था। पैसे
के आभाव में घरवाले इलाज नहीं करा पा रहे थे। लेकिन
जब उन्हें रिम्स में भर्ती होने का अवसर मिला, तो
सीटीवीएस विभागाध्यक्ष डॉक्टर विनीत महाजन की निगरानी में उनका ऑपरेशन संपन्न किया
गया। इस ऑपरेशन में बच्चे का ओपन हार्ट सर्जरी किया गया, जो
काफी जटिल थी और लगभग 3-4 घंटे
तक चली।
बीते बुधवार के दिन बजरंगी
को अस्पताल से छुट्टी मिली है। वह अब
पूर्ण रूप से स्वस्थ है और उम्मीद है कि उनकी जीवनशैली में परिवर्तन होगा। इस
महत्वपूर्ण चिकित्सा कार्य में रिम्स
की सभी चिकित्सा टीमों अहम
योगदान रहा, जिन्होंने
अपनी प्रतिष्ठा और कौशल से इस ऑपरेशन को संभाला। इस
संबंध में रिम्स के निदेशक ने कहा, हमें
गर्व है कि हमारी टीम ने बजरंगी की जान बचाने के लिए अपने सर्वोच्च कौशल का
प्रदर्शन किया है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो हमारी योग्यता और चिकित्सा तकनीक की
गरिमा को प्रदर्शित करता है। हमें खुशी है कि हम इस युवा बच्चे को उनके परिवार के
पास स्वस्थ हालत में लौटा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!