![]() |
Attribution: DSPMU । Ananya Prasad book released |
डॉ. शांडिल्य ने इस पुस्तक को उपयोगी बताते हुए कहा कि आज हर्ष होता है कि शिक्षक अपने अकादमिक कार्यों के साथ-साथ पुस्तक लेखन विधा में भी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने लेखिका अनन्या प्रिया को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के अलावा विभाग के अन्य शिक्षकों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी.
यह जानकारी पीआरओ प्रो. राजेश कुमार सिंह ने दी. वहीं, इस अवसर पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. अशोक नाग के अलावा विभाग के अन्य शिक्षक विमोचन समारोह में शामिल हुए और शिक्षिका अनन्या प्रिया को बधाई दी.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!