Top News

डीएसपीएमयू में शिक्षिका अनन्या प्रिया द्वारा लिखित “करेंसी एंड कॉमर्स” पुस्तक का विमोचन

Attribution: DSPMU । Ananya Prasad book released
DSPMU, Ranchi: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के BBA विभाग की शिक्षिका अनन्या प्रिया द्वारा लिखित नई पुस्तक "करेंसी एंड कॉमर्स" का लोकार्पण आयोजित किया गया. पुस्तक के विमोचन समारोह में डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य मुख्य अतिथि रहे.

इस अवसर पर डॉ. शांडिल्य ने बताया कि पुस्तक के अवलोकन से प्रतीत होता है कि इसमें प्राचीन भारत से लेकर स्वतंत्र भारत तक के विभिन्न सिक्कों पर विस्तार से चर्चा की गई है. इसके अलावा पेपर करेंसी, प्लास्टिक करेंसी और डिजिटल करेंसी जैसे महत्वपूर्ण विषयों का भी मंगलमय वर्णन है.

डॉ. शांडिल्य ने इस पुस्तक को उपयोगी बताते हुए कहा कि आज हर्ष होता है कि शिक्षक अपने अकादमिक कार्यों के साथ-साथ पुस्तक लेखन विधा में भी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने लेखिका अनन्या प्रिया को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के अलावा विभाग के अन्य शिक्षकों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी.

यह जानकारी पीआरओ प्रो. राजेश कुमार सिंह ने दी. वहीं, इस अवसर पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. अशोक नाग के अलावा विभाग के अन्य शिक्षक विमोचन समारोह में शामिल हुए और शिक्षिका अनन्या प्रिया को बधाई दी.

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने