![]() |
फोटो कैप्शन : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय परिसर में ख़ुशी का माहौल |
DAV Hehal Board Results 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं व 12वीं के नतीजे शुक्रवार को जारी कर दी है. जिसमें कुल 87.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इनमें से 90.68% लड़कियां और 84.67% लड़के हैं. बता दें कि, लड़कियां, लड़कों के मुकाबले 6.01% आगे रहीं. 12वीं में 44 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने 95% और करीब 1.12 लाख स्टूडेंट्स ने 90% मार्क्स हासिल किए हैं. इसी कड़ी में डीएवी हेहल रांची के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.
ये भी देखें- सीबीएसई 12वीं का परिणाम घोषित,
96.2% के साथ ऐसे बनीं डीएवी बरियातु की विज्ञान टॉपर
गौरतलब है कि डीएवी हेहल से कक्षा बारहवीं की परीक्षा में 655 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. उन्होंने परीक्षा की तैयारी
बेहतरीन ढंग से किया था. शिक्षक के मार्गदर्शन में सभी विषयों का अध्ययन किया और
तनाव मुक्त होकर परीक्षा में शामिल हुए. ऐसे में 113 विद्यार्थियों ने 90% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त की. वहीं, रसायन शास्त्र एवं गणित में जया कुमारी ने 99अंक; रिद्धिमा
शाह ने जीव विज्ञान में 98अंक; आन्या सिन्हा ने भूगोल, इतिहास, राजनीति
शास्त्र में 99 अंक; मान्या गोयल ने वाणिज्य में 100, बी.एस.टी., फिजिकल
एजुकेशन में 99 अंक; रोहित राज ने वाणिज्य में 100 अंक; केशव
माधव ने फाइन आर्ट्स में 100 अंक; आकांक्षा प्रिया ने फिजिकल एडुकेशन में 100 अंक अर्जित कर स्कूल टॉपर बने.
अगर कक्षा दसवीं के परिणाम की बात की जाये तो विद्यार्थियों
ने इसमें भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस परीक्षा में 492 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 102
विद्यार्थियों ने 90% एवं उससे
अधिक अंक प्राप्त किए. जिसमें ईशान कुमार ने गणित एवं सामाजिक विज्ञान में 100 अंक; प्रिंस
डे ने सामाजिक विज्ञान में 100
अंक;
अभिनव आनन्द ने गणित में 100अंक; अभिनव
कुमार सिंह ने संस्कृत में 100
अंक अर्जित किए हैं.
इस मौके पर प्राचार्य एस.के. मिश्रा ने कहा कि विद्यालय के
छात्रों का तीनों संकाय एवं दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. इनके मेहनत की
सराहना करनी चाहिए. खैर यह उपलब्धि सभी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन एवं माता-पिता
के सहयोग का से है. इस उपलब्धि पर डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखण्ड ज़ोन (बी) के सहायक
क्षेत्रीय अधिकारी एम.के. सिन्हा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को
मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डीएवी हेहल सीबीएसई परिणाम 2023: कैसा रहा?
विज्ञान संकाय
जया कुमारी - 97.6%
रिद्धिमा शाह - 96%
प्रिंस पटवा - 95.8%
वाणिज्य संकाय
मान्या गोयल - 98.4%
रोहित राज - 96.8%
आकांक्षा वर्मा - 96.2%
कला संकाय
आन्या सिन्हा - 98%
लावण्या कुमारी - 97%
प्रिया शर्मा - 96.8%
दसवीं
ईशान कुमार - 97.6%
अंकित अग्रवाल - 97.4%
युवराज गुप्ता - 97.4%
सौम्य कुमार - 97.4
मोहम्मद अज़हांन रशीद - 96.6%
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!