Top News

रांची में बढ़ रही बिल्डर की मनमानी; रतन हाइट्स में हो सकता है बड़ा हादसा, दीवारों में भी आई है दरारें

झारखंड की राजधानी जितनी सुन्दर है यहां भ्रष्टाचार भी उतना ही ज्यादा है. क्योंकि, यहां के लोग अपने मन के मुताबिक बगैर किसी नियम के अपना काम करते हैं और इसे रोकने वाला कोई सामने नहीं आता है. दरअसल, मोरहाबादी स्थित ‘रतन हाइट अपार्टमेंट’ में रहनेवाले लोगों की नींद बिल्डर की मनमानी से उड़ गई है. बता दें, यह 12 मंजिला मकान है और इसके बगल में बीकेएस कंस्ट्रक्शन द्वारा दूसरे अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए इतनी गहरी नीवं खोदी गई कि रतन हाइट के दीवारों में दरारें आ गई है. केवल इतना ही नहीं अपार्टमेंट तक जाने वाली पीसीसी मार्ग भी नीचे धंस गई है.

सड़क किनारे जेनेरेटर भी लटका 
ऐसे में सोसाइटी के लोगों ने बीते शनिवार के दिन एक प्रेस वार्ता का आयोजन की. उस दौरान उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट तक आने वाली सड़क भी धंस गई है. वहीं, सड़क किनारे जेनेरेटर भी लटक गया है. साथ ही इस गहरी नीवं में बीते सोमवार को एक कार भी चली गई. हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ लेकिन रात में नींद नहीं आती है कि कब यह अपार्टमेंट काल के गाल में समा जाएगी. बच्चे स्कूल जाते हैं परंतु उनका ध्यान हमारी ओर लगी रहती है. फिर भी प्रशासन कोई कार्यवाई नहीं कर रही है.

गार्डन बनने के जगह पर बन रहा अपार्टमेंट
अगर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की मानें तो उन्होंने कहा कि अपार्टमेंट की खरीदारी के दौरान हमने ये कहा गया था कि इस ओपन स्पेस में बागीचा बनाया जाएगा. फूल-पौधे लगाए जायेंगे लेकिन अभी पुनः उसमें भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार
, रतन हाइट का नक्शा वर्ष 2009 में 86 कठ्ठा जमीन पास हुआ था. इसमें के कुछ स्पेस पर अपार्टमेंट का निर्माण हुआ और कुछ जगह खाली थी. जिसमें नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर नक्शा पास करा लिया है.

लोगों ने बरियातू थाना में शिकायत दर्ज कराई
खबर के मुताबिक
, लोगों ने किसी अनहोनी होने के भय से बीते सोमवार को सड़क पर निकल गये. दरअसल, मामला काफी संवेदनशील है क्योंकि, सड़क से लेकर बिल्डिंग की दीवारों में दरारें आई है. ऐसे में लोगों ने बिल्डर की मनमानी को लेकर बरियातू थाना में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन बिल्डर का काम अब भी तेजी से चल रही है. उन्होंने अवैध निर्माण न होने के लिए मामले को हाईकोर्ट तक लेकर गये है. वहीं, नगर निगम के नगर आयुक्त की ओर से एक सूचना मिली है जिममें ये कहा गया है कि कार्य को अविलंब बंद करते हुए सभी सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे. क्योंकि, पूर्व दिशा में रतन हाइट्स भवन अवस्थित है. ऐसे में बेसमेंट के खुदाई के कारण भवन में दरारें आई है.

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने