Jharkhand News: राज्य में 1932 खतियान की मांग तेज होती दिख रही है. हालांकि, इसके लिए आपने अब तक जयराम महतो समेत ने को देख रहे होंगे. लेकिन अब रिजवान क्रांतिकारी ने भी अपनी मांग को मजबूत कर ली है. उन्होंने एक प्रेस वार्ता में कहा कि राज्य में झारखंड खतियानी मुस्लिम मंच बनाया जा रहा है. इसकी मदद से झारखंड की पहचान 1932 की खतियान को लेकर मुसलमानों के बीच जागरूकता पैदा किया जा सकेगा. साथ ही जरूरत पड़ने पर्व आंदोलन भी किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई व्यवस्था, खतियान, नियोजन नीति, उद्योग नीति, विस्थापन नीति, स्थानीय नीति को लेकर चल रही है जिसमें मुसलमानों की भागीदारी बड़े स्तर पर करना इस मंच का उद्देश्य है.
बता दें, क्रांतिकारी रिजवान ने कहा कि हमारी कई
मांगें हैं जिसमें मुख्य रूप से हमारी पहचान 1932 का खतियान. इसलिए
राज्य सरकार से हमारी गुजारिश है कि ईमानदारी से जल्द से जल्द लागू करने का प्रयास
करें. झारखंड खतियानी मुस्लिम मंच को ऐसा लगता है कि राज्य सरकार झारखंड के 3:15 करोड़ जनता को सिर्फ गुमराह कर रही है, उनकी नीति और नियत दोनों ही सही
नहीं है. सरकार उसे राज्यपाल के यहां से पास कराकर दिल्ली भेजे और दिल्ली पर दबाव
डालकर इस नियमावली को लागू कराने का जल्द से जल्द प्रयास करें. जल्द से जल्द
विस्थापन नीति और विस्थापन आयोग बनाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि 24 जिलों
के प्रतिनिधि मुस्लिम शामिल हुए जिसमे खतियान की लड़ाई में मुस्लिम वर्ग कैसे अपनी
भागिदारी सुनश्चित करें. इसपर विचार से चर्चा तथा एक संगठन का विस्तार हुआ. इस
प्रेस वार्ता में केन्द्रीय संयोजक रिजवान क्रान्तिकारी, केन्द्रीय
कार्यकारी संयोजक शेख तैयब, सहजाद, नोमान परवेज, बाबर, रौनक, गुलाम मुस्तफा, आदि मौजुद रहे.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!