Jharkhand News: राजधानी रांची के लालपुर स्थित भविष्य भारती शिक्षण संस्थान में मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें करीबन पचास की संख्या में छात्र उपस्थित हुए. इस दौरान कई मेंटर्स ने अपनी शैक्षणिक अनुभव को साझा करते हुए छात्रों का मार्गदर्शन किया. हालांकि, छात्रों ने उनकी बातों को कितना अपने जीवन में उतार सकेंगे ये आगामी समय में उनकी सफलता तय करेगी.
बता दें, पश्चिम बंगाल में कार्यरत बीएसएफ के जवान
रवि कुमार भी इस कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने छात्रों को कई ऐसे पहलुओं को बताए
जिससे वे मोहित हो सके. वहीं एक छात्र के सवाल पर उन्होंने कहा हमारे जीवन में कभी
भी परेशानी ख़त्म नहीं होती है; ऐसे में आज के युवा को एक बार में सफलता नहीं मिलती
या पैसे की कमी होती है तो अपनी पढ़ाई को छोड़ नशा करने लगते हैं. लेकिन हमारा मानना
है कि आप निरंतर प्रयास करते रहो सफलता बेशक मिलेगी. वहीं, उन्होंने सामान्य खर्च
की पूर्ति करने के लिए भी रास्ते अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया. परंतु, उस
दौरान यह भी कहा कि “ट्यूशन पढ़ाओ लेकिन इसे कभी प्रोफेशन मत बनने दो”.
मौके पर भविष्य भारती के निदेशक राजीव भारती ने
कहा हमारा संस्थान तीन क्षेत्र पर काम करती है जिसमें JPSC,
BPSC, Combined Exams वगैरह की तैयारी कराती है. साथ ही शहर के अन्य
संस्थान के मुकाबले हमारी शुल्क बेहद कम है उसके बावजूद छात्र अपने स्थिति के
अनुसार शिक्षण शुल्क का भुगतान करते हैं. अगर हमारे यहां कि परीक्षा परिणाम की बात करें तो इसमें भी हम अव्वल हैं. यहां के छात्रों
का प्रदर्शन बेहद सराहनीय है. उन्होंने 22 वर्षों के शैक्षणिक अनुभव को साझा करते
हुए कहा जो बच्चे गंभीर होते हैं, धैर्य रखते हैं और सही दिशा-निर्देश में तैयारी
करते हैं उन्हें 100 प्रतिशत सफलता मिल ही जाती है.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!