Jharkhand News: प्रशासनिक
परीक्षा की तैयारी करवाने में सर्वाधिक सक्षम मानी जाने वाली चाणक्य आईएएस एकेडमी
के रांची शाखा अपने 20 वर्ष सफलता पूर्वक पूरे किए. देखा
जाए तो इस संस्थान ने अपना परचम पूरे देश में बेहतरीन रिजल्ट्स के साथ लहराया है. बता
दें, राजधानी रांची के लालपुर स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी के रांची शाखा के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा,
झारखण्ड हेड अभिनव मिश्रा, शिक्षिकों की टीम,
विद्यार्थीगण एवं मैनेजमेंट के हाथों संयुक्त रूप से केक काटकर खुशियां
मनाई गई.
इस मौके पर चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस
प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने कहा कि चाणक्य आईएएस एकेडमी की देश भर में चल रहे 24 संस्थानों में रांची शाखा को चौथे शाखा के रूप में 2003 में खुला, दिल्ली के बाहर ये संस्थान का दूसरा शाखा
है. उन्होंने बताया कि इन 20 वर्षों के दौरान संस्थान ने कई
उपलब्धियां हासिल की. इन वर्षों में संस्थान से तैयारी कर बड़ी संख्या में
अभ्यर्थी जेपीएससी व यूपीएससी में सफलता हासिल कर देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे
रहे हैं. साथ ही चाणक्य आईएएस एकेडमी ने बेहतर रिजल्ट के साथ-साथ सिविल सेवा के
क्षेत्र में झारखंड के ग्रामीण विद्यार्थियों को जागरूक करने का भी काम किया. इस
संस्थान के सदस्य ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर प्रशासनिक परीक्षा के महत्व को
समझाया और वर्तमान में कई छात्र इसकी तैयारी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि एक वक्त ऐसा भी था जब सिविल सेवा की
परीक्षा में झारखंड के अभ्यर्थियों के शामिल होने की संख्या काफी कम होती थी, लेकिन समय बदला जागरूकता बढ़ी और परिणाम के रूप परीक्षा में शामिल होने
वाले परीक्षार्थियों की ना सिर्फ संख्या बढ़ी बल्कि कई अभ्यर्थी सफलता पाकर देश
सेवा में मुस्तैदी से भी जुटे हैं. राज्य भर में संस्थान की ओर से सेमिनार,
वेबीनार, प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा
सहित अन्य माध्यमों के जरिए सिविल सेवा क्षेत्र में करियर बनाने को लेकर जागरूक
किया गया, जिसका परिणाम है कि आज एक निर्धन छात्र भी
यूपीएससी में सफल होने के ख्वाब को हकीकत में तब्दील कर सकता है. वहीं संस्थान के
झारखंड हेड अभिनव मिश्रा ने कहा कि राजधानी दिल्ली जैसी विशेषज्ञ शिक्षकों की बात
हो, अत्याधुनिक लाइब्रेरी या अनुकूल वातावरण या स्मार्ट
क्लासेस की ये तमाम सुविधाएं दिल्ली के अपेक्षाकृत न्यूनतम शुल्क पर झारखंड में
चाणक्य आईएएस एकेडमी के रांची, हजारीबाग व धनबाद सभी तीन
शाखाओं में मुहैया कराई जा रही है. विनय मिश्रा ने कहा संस्थान की ओर से मेधावी
छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान कर रही है जिसका लाभ भी बड़ी संख्या
में अभ्यर्थी उठा रहे हैं. इस मौके पर चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट
विनय मिश्रा, संस्थान के झारखंड हेड अभिनव मिश्रा व रांची
शाखा के सभी शिक्षक व बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद रहे.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!