Top News

बड़ी खबर: पारा शिक्षकों का बढ़ेगा मानदेय, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात, जानें विस्तार से


Jharkhand News:
राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि पारा शिक्षकों के मानदेय में अच्छी-खासी वृद्धि की जाएगी, ताकि परिवार के दायित्व निर्वहन करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो. साथ ही पारा शिक्षकों को ईपीएफ का लाभ देने के लिए फाइल बढ़ी है. शनिवार को झारखंड राज्य सहयोगी/सामुदायिक मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के क्रम उन्होंने ये बातें कही. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पारा शिक्षकों को ईपीएफ का लाभ देने के लिए फाइल बढ़ी है. झारखंड पात्रता परीक्षा (जेटेट) की तरह सीटेट को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने से संबंधित डिमांड पर मंत्री ने कहा कि इस पर विचार किया जाएगा. पारा शिक्षकों के लिए कल्याण कोष का गठन किया जाएगा. इससे पहले संघ के विनोद तिवारी ने लंबित समस्याएं रखीं. कहा कि चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि हमारी सरकार बनते ही पारा शिक्षकों का वेतनमान लागू करूंगा, लेकिन तीन वर्ष बाद भी स्थिति यथावत है. (इनपुट: दैनिक भास्कर)

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने