दरअसल, एफडी में निवेश
एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है. वहीं, पिछले कुछ समय में
ब्याज दर बढ़ने से निवेशकों के लिए यह एक बेहतर विकल्प बन गया है. बता दें, एफडी आप बैंक व पोस्ट ऑफिस में करा सकते हैं. क्योंकि इसमें सरकारी स्कीम
होती है और ठगी होने का डर नहीं नहीं होता है. इन दोनों में ही कई अच्छी एफडी
योजनाएं ऑफर करते हैं और पोस्ट ऑफिस सरकारी होने के कारण बैंकों के जितने ही
भरोसेमंद माने जाते हैं. हालांकि, अगर आप भी पैसे की बचत व
नई एफडी कराने की सोच रहे हैं तो यह सुनहरा अवसर है. क्योंकि, हम आपके लिए एक ऐसी सरकारी एफडी के स्कीम की जानकारी दे रहा हूं जिसमें
महज 123 महीनों में पैसा दोगुना हो जायेगा. आइए देखते हैं-
1. किसान विकास पत्र
सबसे पहले मैं आपको पोस्ट ऑफिस की ओर चलाई जाने वाली बेहतरीन एफडी स्कीम को बताने
जा रहा हूं जो है किसान विकास पत्र (KVP) . बता दें,
इस स्कीम में मिलने वाली ब्याज को सरकार ने हाल ही में बढ़ाया है. इस
वजह से अब इस एफडी योजना में 123 महीने यानी 10 साल 3 महीने में पैसा दोगुना हो
रहा है. अगर उम्र सीमा की बात करें तो 18वर्ष से अधिक कोई भी नागरिक इस योजना में
निवेश कर सकते हैं. वहीं, नाबालिग भी निवेश करना चाहते हैं
तो उनके अभिभावक अधर आधार पर केवीपी करा सकते हैं. इसमें आप 1,000 रुपये के
न्यूनतम निवेश से शुरुआत कर सकते हैं और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है अपने
पसंद के मुताबिक चयन कर सकते हैं. बता दें,
केवीपी में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत आयकर
में छूट मिलती है.
2. किसान विकास पत्र पर ब्याज दर
अगर आप एफडी कराने में रूचि रखते हैं तो आपको यह जानकारी होगी कि बैंक में भी कई
स्कीम हैं. लेकिन ब्याज कम मिलती है. बता दें, आरबीआई की ओर से
पिछले कुछ महीनों में ब्याज दरों को तेजी से बढ़ाया गया है, जिसके
बाद बैंकों के द्वारा भी एफडी पर ब्याज को बढ़ाया जा रहा है. इस वजह से सरकार ने
सितंबर में तीसरी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर) के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज
दरों को 0.30 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है. इस बढ़ोतरी में केवीपी पर दी जाने वाली
ब्याज को 0.1 प्रतिशत बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया है, जो
पहले 6.9 प्रतिशत थी. तो अगर आप भी भविष्य के लिए पैसे की बचत कर अच्छी राशि पाना
चाहते हैं तो ये दोनों में किसी भी स्कीम के साथ जा सकते हैं.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!