देश में प्रेमी-प्रेमिकाओं की खबर धधकती आग की भांति फ़ैल रही है. हर रोज किसी न किसी तरह के घटना को अंजाम दिया जाता है. लोग प्रेम तो करते हैं लेकिन बहुत कम ही लोग सफल हो पाते हैं. लिहाजा उन्हें अपना जीवन की ख़ुशी को गंवाना पड़ता है. बता दें, ऐसा ही खबर झारखंड के साहिबगंज जिले से आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के शिवम तिवारी जो संत रविदास नगर (भदोही) जिला के चौरी बाजार के जगदीशपुर निवासी हैं. उन्होंने बीते शुक्रवार की शाम नगर थाने के पूर्वी फाटक के समीप गया-कामाख्या ट्रेन के सामने कूदकर अपना प्राण गंवा दिया. बताया जा रहा है कि अपमान को सहन न कर पाने की वजह से युवक ने अपनी जान गंवा दी.
गौरतलब है कि, ट्रेन के सामने
कूदने के दौरान ट्रेन चालक पता चल गया. परंतु, तेज रफ़्तार
में गुजर रही ट्रेन को रोक नहीं सके. घटना के बाद उन्होंने स्टेशन मास्टर को इसकी
जानकारी दी. बरहाल सूचना मिलने के बाद जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद
पहुंचे और पंचनामा कर शव को रेलवे स्टेशन भेज दिया. उसके बाद समय न गंवाते हुए रात
में ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक उस युवक के पास से एक पतली सी कापी
बरामद की गई है. जिसमें उसका पता, मोबाइल नंबर दर्ज है. खास
बात तो यह है कि उसमें साहिबगंज जिले के पोखरिया की एक युवती की वजह से आत्महत्या
की बात का उल्लेख किया है. उसमें लिखा हुआ है कि वह उस लड़की से प्यार करता था.
इसकी जानकारी उसके परिवार वाले को भी थी वे सभी उसके प्यार से वाकिफ थे. युवती के
परिजन के बुलाने पर ही वह यहां पहुंचा था. यहां आने पर युवती की छोटी बहन के पुरुष
मित्र कबूतरखोपी निवासी उत्कर्ष यादव ने उसे जमकर पिटाई कर दी.
वहीं, युवक के पॉकेट
से आधार के साथ-साथ दो चेक भी मिला है. एक चेक 50 हजार तो
दूसरा सात हजार रुपये का है. उसके पास 31 अक्टूबर का टिकट भी
मिला है, जिससे पता चलता है कि वह एक नवंबर को यहां पहुंचा
होगा. लेकिन घटना के बाद युवक का मोबाइल गायब है. फिलहाल, पुलिस
इस मामले को गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है. साहिबगंज आने के बाद युवक तीन दिनों
से कहां था तथा युवक व युवती की दोस्ती कैसे हुई इसकी भी जांच की जा रही है.
सूत्रों ने बताया युवक के पिता और कुछ अन्य स्वजन हत्या मामले में जेल में बंद हैं
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!