झारखंड के राजनीति में बड़ा उछाल आ गई है. दरअसल,
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का समन आई
थी. ईडी ने सीएम को गुरुवार सुबह 11:30 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे. वहीं, सीएम सोरेन के समर्थन में हजारों की संख्या
में झामुमो समर्थक की भीड़ उमड़ पड़ी. इस बीच हेमंत सोरेन भी केंद्र सरकार और ईडी को खुली
चुनौती देते नजर आए. उन्होंने कहा “पूछताछ के लिए क्या बुलाते हो, अगर गुनाह किया
है तो गिरफ्तार करके दिखाओ”. वहीं, सडकों
पर मोदी सरकार हाय-हाय के नारे भी लग रहे थे. हालांकि, इसके बाद जो हुआ उससे आपको भी सच्चाई का
अंदाजा हो गया. बता दें, हेमंत सोरेन अपने विशेष दूत भेजकर तीन हफ्ते का समय मांगा.
लेकिन अब तक ईडी की ओर से कोई जवाब नहीं
आया है.
राजधानी में जुटे JMM कार्यकर्ता, सीएम ईडी और केंद्र पर गरजे
दरअसल, ईडी ने सीएम सोरेन को पूछताछ के बुलाया. इस खबर को
सुनते ही बीते दिन गुरुवार को राज्यभर के झामुमो कार्यकर्ता मोरहाबादी मैदान में
जुटे. वहीं, सीएम के बुलावे पर वे कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने भी पहुंचे.
वहां बीच सड़क पर हेमंत सोरेन ईडी और केंद्र पर गरजे. कहा- इन्हें भ्रम है कि जब
हम राहुल गांधी और सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुला सकते हैं तो एक सीएम को
क्यों हैं नहीं बुला सकते. राज्यपाल भी अलग लिफाफा लेकर घूम रहे हैं. लेकिन मैं
पहला सीएम हूं, जिन्होंने कहा है कि गुनाह किया है तो सजा
सुनाओ. पर ये षड्यंत्रकारी लोग कभी सामने नहीं आ सकते. इसीलिए कभी ईडी तो कभी आईटी
से डराते रहते हैं. विपक्ष को लगता है कि हेमंत जेल जाने से डर जाएगा, पर हम डरने वाले लोग नहीं हैं. अगर हमने जेल भरो आंदोलन शुरू किया तो जेल
में जगह नहीं बचेगी. 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन होगा. हमारी
सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
सड़क पर भीड़ उमड़ने से फंसी रही एम्बुलेंस
व स्कूल बसें
गौरतलब है कि राजधानी रांची में जेएमएम समर्थकों
के जुटने की खबर काफी पहले ही राज्यभर में फ़ैल चूकि थी. अब सवाल बनता है कि जब ट्रैफिक पुलिस को इसकी सूचना मिल जाये तो कोई
प्लान तैयार करना चाहिए या नहीं? लेकिन, रांची ट्रैफिक पुलिस इसके लिए सजग नहीं
रही. इस वजह से आम लोगों को परेशानी होगी. करीब 5000 झामुमो समर्थक समर्थकों के
सीएम आवास की ओर जाने के बाद पूरा कांके रोड जाम हो गया. इससे राहत के लिए गोंदा
ट्रैफिक थानेदार नीरज पाठक के आदेश पर दोपहर 1:35 बजे कांके रोड में हॉटलिप्स चौक
और राम मंदिर चौक से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया. हालांकि, यह आदेश लाजमी था.
परंतु, पूर्व सूचना नहीं मिलने पर वाहन सवार लोग परेशान हो गए. इससे कई और भी चौक-चौराहों
पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!