Apple iPhone 13 Specifications
iPhone 13 लेने से पहले
इसके बारे में विस्तृत जानकारी ले लेना बेहद आवश्यक है. इसके स्पेक्स शीट पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.1 इंच का XDR OLED डिस्प्ले मिल जाता है. परफॉरमेंस के
लिए Apple ने इसमें अपने ही A15 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है. वहीं स्टोरेज की अगर बात करें तो यह
स्मार्टफोन 4GB रैम और 128GB इंटरनल
स्टोरेज के साथ आता है. iPhone 13 के रियर में डुअल कैमरा
सेटअप देखने को मिल जाता है. इसका प्राइमरी कैमरा 12MP का और
अल्ट्रा वाइड कैमरा भी 12MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग
के लिए इसके फ्रंट में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह
स्मार्टफोन 3,240mAh की बैटरी के साथ आता है और यह 23W
फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन के कुछ अन्य
फीचर्स की बात करें तो इसमें Face ID, Compass, Accelerometer, Gyro,
Barometer और Ultra Wideband Support जैसे
फीचर्स शामिल है.
iPhone 13 Flipkart Offers
गौरतलब है कि Flipkart पर इस स्मार्टफोन 61,999 रुपये की कीमत में बेची जा
रही है. परंतु, इस स्मार्टफोन पर कई तरह के बैंक ऑफर्स और
एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. अगर आप इन सभी ऑफर्स का इस्तेमाल करते हैं तो
आपको Apple की iPhone 13 की कीमत 40,000 रुपये से भी कम हो जाती है. अब बात करें ऑफर्स की तो इस स्मार्टफोन पर 10
प्रतिशत की इंस्टेंट छूट, Axis बैंक कार्ड और
नॉन EMI ट्रांजैक्सन पर 1,000 रुपये की
छूट, Flipkart Axis बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत
की छूट दी जा रही हो. अब बात करें एक्सचेंज ऑफर्स की तो प्लैटफॉर्म पर इस
स्मार्टफोन की खरीद पर 17,500 रुपये की एक्सचेंज छूट दी जा
रही है. वहीं iPhone 11 पर 12,000 रुपये
और iPhone 12 पर 16,000 रुपये की
एक्सचेंज बोनस दी जा रही है.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!