Top News

35 करोड़ से बने डीएसपीएमयू के नए भवन का हुआ लोकार्पण, वोकेशनल कोर्सों की चलेगी क्लास व मिलेगी कई विशेष सुविधाएं


राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस ने कहा कि उच्च शिक्षा में सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कुलपतियों और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में देखने को मिला है कि उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थिति अच्छी नहीं है. शिक्षकों की कमी है, जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है. यह चिंतित करने वाला विषय है. वे बुधवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (डीएसपीएमयू) में नव निर्मित एकेडमिक, प्रशासनिक और परीक्षा भवन के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरी है. डीएसपीएमयू की नई बिल्डिंग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में अहम कदम है. छात्रों के सर्वांगीण विकास की जिम्मेवारी भी शिक्षकों की है. छात्रों को इनोवेशन और रिसर्च के लिए प्रेरित करने का दायित्व शिक्षकों का है. इससे पहले गवर्नर ने तीनों नव निर्मित भवनों का उद्घाटन किया. वीसी प्रो, तपन कुमार शांडिल्य ने अतिथियों का स्वागत और रजिस्ट्रार डॉ. नमिता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर आरयू के वीसी प्रो. एके सिन्हा, ओपन विवि के वीसी डॉ. टीएन साहू, डॉ. यूसी मेहता, डॉ. एसएन मुंडा, डॉ. मुकुंद मेहताडॉ स्मृति सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.

कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके मुख्यमंत्री
गौरतलब है कि सीएम हेमंत सोरेन को डीएसपीएमयू के भवन उद्घाटन समारोह में आना था, पर संयोग है कि मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस समारोह में गवर्नर मंच साझा नहीं कर सके और बुधवार को सीएम इस कार्यक्रम में नहीं आए.

बिल्डिंग को मेंटेन रखने की नसीहत
गवर्नर के प्रधान सचिव सह डीएसपीएमयू के पूर्व प्रभारी वीसी डॉ. नितिन कुलकर्णी ने कहा कि रांची कॉलेज के यूनिवर्सिटी से रूप अपग्रेड करने के पांच साल के अंदर अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करा दिया गया. यह बिल्डिंग जैसा 2022 में दिख रहा है, वैसा ही 2032 में दिखना चाहिए.

सेंट्रल लाइब्रेरी व गर्ल्स हॉस्टल बनेंगे
बता दें, वीसी प्रो. तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि उच्चतम आदशों को प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय प्रयासरत है. निकट भविष्य में सेंट्रल लाइब्रेरी और गर्ल्स छात्रावास का निर्माण किया जाएगा. नर्सिंग, सेफ्टी मैनेजमेंट समेत नए-नए प्रोफेशनल कोर्स शुरू किए जाएंगे. विश्वविद्यालय को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रहे हैं.

(इनपुट: दैनिक भास्कर)

 

 

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने