झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की तैयारी तेज है. यहां तरह-तरह के पंडाल व प्रतिमाएं बनकर तैयार है. श्रधालुओं के लिए पंडाल के पट को भी खोल दिया गया है. लेकिन सुरक्षा एक चिंतनीय विषय बन गई है. दरअसल, रांची के मेन रोड स्थित मल्लाह टोली में मनोकामना बजरंगबली मंदिर में बीते मंगलवार देर रात मनचलों ने घुसकर प्रतिमा को तोड़ने की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद रांची पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है.
बता दें, दुर्गा पूजा में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में और कड़ाई बरती गई है. विभिन्न धार्मिक स्थलों और उसके आसपास से आ-जा रहे हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. राजधानी में 74 स्थान हाई सेंसेटिव प्वाइंट्स के रूप में चिन्हित किए गए हैं. 2500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. जिसमें 3 आईपीएस और 10 डीएसपी पल-पल की खबर ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी के लिए एक टीम अलग से तैनात की गई है, जो विभिन्न वॉट्सएप ग्रुप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए जाने वाले मैसेज पर नजर रख रही है.
पुलिस ने की है ये तैयारी
वहीं, एसएसपी किशोर कौशल ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि वह रात में खुद सड़कों पर भ्रमणशील रहते हुए आने-जानेवालों पर विशेष नजर रखें. देर रात रोड पर कोई भी व्यक्ति संदिग्ध दिखाई पड़ता है तो तुरंत उसका गहन सत्यापन करें. नाम-घर-पता का गहन सत्यापन करने के बाद ही उक्त व्यक्ति को छोड़े. इसके साथ ही 24 घंटे पीसीआर व पेट्रोलिंग गाड़ी से गश्ती कराएं.
सुरक्षा को लेकर टीम गठन
शहर की सुरक्षा में क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) के अलावा स्मॉल एक्शन टीम (सैट) को भी लगाया गया है. इसके अलावा जिले को 4 जोन में बांटकर 4 ड्रोन से निगरानी की जाएगी. शहरी इलाके में 3, जबकि ग्रामीण इलाके में एक ड्रोन उड़ाया जाएगा.
सोशल मीडिया ऐसे पोस्ट के लिए जाना होगा जेल
पूजा में सबसे अधिक सौहार्द बिगड़ने का डर सोशल मीडिया से है. इसे देखते हुए इसकी कड़ी निगरानी की जा रही है. 350 वैसे वॉट्सएप ग्रुप की सूची बनाई गई है, जिनमें आपत्तिजनक पोस्ट डालने की आशंका है. आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर एडमिन को होगी जेल.
मनचलों से निपटेंगी ये जवान
दरअसल, शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष तैयती है. बता दें, मनचलों से निपटने के लिए पुरे शहर में शक्ति कमांडो तैनात रहेगी. वहीं, मेन रोड, रातू रोड, लालपुर व हरमू रोड में सादे लिबास में पुलिस तैनात रहेगी.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!