Top News

रांची में भारत-द. अफ्रीका के बीच वनडे मैच का मुकाबला, पहली बार अपने होम ग्राउंड में खेलेंगे ईशान किशन

रांची के जेएससीए स्टेडियम में 9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला जाएगा. इस मैच के लिए रविवार को भारतीय टीम की घोषणा हो गई. बता दें, वन डे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है. वहीं, श्रेयस अय्यर उपकप्तान होंगे. साथ ही पहली बार ईशान किशन को अपने होम ग्राउंड में खेलने का मौका मिला है. टीम में ईशान को बतौर विकेट कीपर शामिल किया गया है.

दूसरी ओर, राज्य के क्रिकेटप्रेमियों में निराशा भी है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज खिलाड़ी नही दिखेंगे. ये खिलाड़ी 4 अक्टूबर को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज का आखिरी मैच खेलने के बाद 5 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. पहले टीम 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 9 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया जाने वाली थी. दरअसल, बीसीसीआई एशिया कप में भारत के खराब प्रदर्शन को लेकर चिंतित है. इससे वह उबरना चाहता है और गलतियों को सुधारने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है.

टिकट बिक्री में भी पड़ सकता है असर
रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर
6 से 8 अक्टूबर तक टिकट की बिक्री होनी है. स्टेडियम में काउंटर बनाने का काम शुरू है. पिछली बार की तुलना में इस बार टिकट के दाम भी ज्यादा रखे गए है. लेकिन, स्टार प्लेयर्स के नहीं खेलने के कारण औसत टिकट की बिक्री की ही संभावना जताई जा रही है.

 


Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने