Top News

झारखंड के युवाओं की सहायता करेगी राज्य सरकार, UPSC व JPSC की तैयारी कर रहे छात्रों को मिलेंगे 50 हजार


अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. दरअसल, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे राज्य के युवाओं को सहायता देने हेतु सरकार ने मुख्यमंत्री सारथी रोजगार योजना का स्वरूप तय कर लिया है. बजट सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना की घोषणा की थी. लेकिन, इसका स्वरूप स्पष्ट नहीं था.

बता दें, श्रम नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग को इस योजना का प्रशासी बनाया गया है. इसके तहत यूपीएससी- जेपीएससी की पीटी पास युवकों को आगे की तैयारी के लिए सरकार डीबीटी माध्यम से उनके बैंक खाते में 50 हजार रु. देगी. रेलवे, बैकिंग, केंद्रीय और राज्य कर्मचारी आयोग की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद करेगी. उन्हें प्रतिमाह 2500 रु. की राशि और किताबें दी जाएंगी. कौशल विकास मिशन द्वारा. संचालित प्रशिक्षण के लिए भी पैकेज दिया जाएगा. इसके लिए 83.23 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है.

जानिए... सरकार की इस योजना का फायदा किसे और कितना मिलेगा

-            केवल झारखंड के युवाओं को, जो राज्य के किसी भी नियोजनालय से निबंधित हों.

-            एसटी, एससी, ओबीसी के अलावा सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार व दिव्यांग वर्ग.

1. प्रतिभा प्रोत्साहन
यूपीएससी और जेपीएससी की पीटी पास कर चुके लोगों को आगे की तैयारी के लिए
50,000 रुपए की सहायता डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में भुगतान होगा.

2. रोजगार के लिए कोचिंग
यूपीएससी
, जेपीएससी, रेलवे, बैंकिंग, केंद्रीय राज्य कर्मचारी आयोग और इसी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग और किताबें दी जाएंगीं. कोचिंग की अवधि में 2500 रुपए प्रति माह मिलेगा.

3. रोजगार प्रोत्साहन
कौशल प्रशिक्षण के लिए रजिस्टर्ड व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को
1 वर्ष के लिए प्रतिमाह 1000 से 1800 रुपए बैंक खाते में मिलेंगे. इसमें युवकों को 1000-1200 रु. और महिला, थर्ड जेंडर व दिव्यांग को 1500-1800 रु. मिलेंगे.

15 नवंबर से योजना लागू होने की संभावना
श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मुख्यमंत्री सारथी रोजगार योजना के स्वरूप को मंजूरी दे दी है. विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली राज्य योजना प्राधिकृत समिति और सीएम सोरेन ने भी स्वीकृति दे दी है. अब कैबिनेट से मंजूरी के बाद राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर से इसका लाभ लोगों को मिलने की संभावना है.


Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने