देशभर में प्रवर्तन निदेशालय के छापे से IAS पूजा सिंघल चर्चा का विषय बन गई. ऐसा ही खबर बिहार के पटना की है. बता
दें, बिहार के चर्चित बिल्डर और सरकारी ठेकेदार गब्बू सिंह और उनके सहयोगी अरविन्द
सिंह पर आयकर विभाग ने शुक्रवार को शिकंजा कस दिया. आयकर की टीम ने शुक्रवार की
सुबह ही गब्बू सिंह, अरविन्द सिंह और उनके सहयोगियों के पटना
में 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. पटना के अलावा दिल्ली
गाजियाबाद और नोएडा में भी आयकर की टीमों ने कार्रवाई की है.
खबर मिल रही है कि आयकर की यह कार्रवाई 26 ठिकानों पर चल रही
है जिनमें 26 टीमें लगाई गई हैं. पटना में गब्बू सिंह के
बोरिंग रोड स्थित मेसर्स गोविन्दा कंस्ट्रक्शन, शिवपुरी
स्थित उनके आवास, एक्जीबिशन रोड स्थित होटल सहित पटेल नगर
स्थित अरविन्द सिंह के ठिकाने के अलावा अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई. सुबह
करीब साढ़े आठ बजे ही आयकर की बिहार-झारखंड की अलग-अलग टीमों ने अपनी कार्रवाई
शुरू कर दी थी. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि गब्बू सिंह के ठिकानों से आयकर की
टीम वित्तीय अनियमितता से जुड़े कुछ अहम सुराग मिले हैं. यह 50-60 करोड़ या उससे अधिक हो सकती है. इसके अलावा आयकर की टीम द्वारा अलग-अलग
ठिकानों से देर शाम तक करीब 60 कैश बरामद किए जाने की बात
कही जा रही कुछ और पैसे मिलने की संभावना जताई जा है. 2-3
बैंक लॉकर का भी पता चला है जिसे आयकर की टीम ने सील करवा दिया है.
गाड़ी से आईटी टीम ने बरामद किए
दस्तावेज
गब्बू सिंह के ठिकानों पर आयकर की टीम जब छापेमारी करने पहुंची तो शिवपुरी में
उन्होंने एक गाड़ी को ट्रैक किया. सूत्रों के अनुसार यह गाड़ी गब्बू सिंह के घर से
निकली थी. आयकर की टीम ने गाड़ी को रूकवा कर जब उसकी जांच की तो कुछ अहम दस्तावेज
उसके हाथ लगे. गब्बू सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी गुरुवार को ही पूरी कर
ली गई थी. शुक्रवार को सुबह आयकर के बिहारझारखंड के अफसरों की टीम 40 गाड़ियों में सवार होकर अलग-अलग ठिकानों के लिए रवाना हो गई.
राजनीतिक गलियारों में रसूखदार होने
की चर्चा
गब्बू सिंह की पहचान सिर्फ एक बड़े कांट्रैक्टर के तौर पर ही नहीं है.
ब्यूरोक्रेसी और राजनीतिक गलियारों में भी उनके रसूख की चर्चा होती है. आयकर की
टीम गब्बू सिंह की कंपनी गोविन्दा कंस्ट्रक्शन में निवेश की भी पड़ताल कर रही है.
सूत्रों के अनुसार आयकर को ऐसे टिप्स भी मिले हैं कि कंस्ट्रक्शन कंपनी में कई
लोगों के पैसे का निवेश भी है. हालांकि आयकर की टीम ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस
कार्रवाई के बाबत कोई खुलासा नहीं किया है. माना जा रहा है कि शनिवार को भी आयकर
की कार्रवाई जारी रहेगी.
(इनपुट: दैनिक भास्कर)
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!