त्योहार में घर की सफ़ाई से
लेकर उसे सजाने जैसे बहुत सारे काम होते हैं. काम को आसान बनाने के लिए कई
तैयारियां करनी होती है. अगर हम इसके लिए पहले से ही सजग हो जाते हैं तो इससे आपका
काम काफी हद तक आसान हो जाता है.
- महिमा सिंह
दीपावली की तैयारियां शुरू हो चूकि है. ऐसे में यह त्योहार घर की सफ़ाई के लिए बेहद
अहम माना जाता है. इस समय हर एक कोने को व्यवस्थित किया जाता है. शौक़ से नए सामान
लिए जाते हैं. लेकिन अक्सर हम नए सामान को तो ले आते हैं पर पुराने को हटाते नहीं
हैं या सजावट की चाह में सामान भरते चले जाते हैं जो घर को अव्यवस्थित बना देता है.
आज हम घर की व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां कुछ तरकीबें पेश कर रहे हैं. आइए नजर
डालते हैं-
एक दिन 5 सामान...
घर में सामान को जगह पर न रखने की आदत सी हो जाती
है. जैसे रिमोट, चाबियां, अख़बार कहीं भी
रख देते हैं. इस पद्धति से रोज 5 सामानों को जगह पर रखने का
संकल्प लें. जैसे रिमोट को टेबल पर या उसकी निश्चित जगह पर ही रखेंगे, चाबियां आकर की होल्डर पर टांगेंगे, बाहर से आकर
कपड़े लॉन्ड्री बैग में डालेंगे. इस तरह की आदतें आपको व आपके घर दोनों को ही
व्यवस्थित रखेंगी.
ट्रैवलर स्टाइल...
जरूरी सामान की पहचान का ये तरीका सबसे आसान और सटीक है. एक बैग लें जिसे आप
यात्रा के लिए इस्तेमाल करते हों. इसमें जरूरी कपड़ों से लेकर टॉयलेटरीज (बाथरूम
में इस्तेमाल होने वाला सामान) तक रखें. इससे आप समझ जाएंगे कि कितने सामान की आपको
आवश्यकता रहती है. इसके अलावा एक बैग बैकअप का रखें. इसमें घर के कपड़े आदि रखें.
इसके अलावा बाक़ी कपड़े व अन्य फिजूल सामान हटा दें.
15 मिनट सफाई...
हर रोज़ 15 मिनट का समय डस्टिंग के लिए निकालें. इसमें सिर्फ एक कमरे को 15 मिनट देने हैं जिसमें फर्नीचर पोंछना, डेकोरेटिव पीस
पोंछना और बाक़ी डस्टिंग शामिल है. हर कमरे के लिए 15-15 मिनट
का समय निर्धारित करें. टाइमर लगाकर सफ़ाई करें, ताकि आपको
समय का अंदाज़ा रहे. इस तरह से सफ़ाई करने पर समय भी बचेगा और रोजाना डस्टिंग से
सामान पर धूल भी नहीं चढ़ेगी.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!