हम सभी के प्रयास से देश में कोरोना की स्थिति काफी अच्छी हो गई है. लगातार इसके दर में कमी होती दिख रही है. इस वजह से देश का कार बाजार पूरी रफ्तार में आ चुका है. बता दें, ऑटोमोबाइल मार्केट में 25% से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज हुई है. दिवाली के लिए इस बार रिकार्ड 8 लाख कारों की बुकिंग हो चुकी है. लेकिन, सेमिकंडक्टर चिप की कमी के कारण समय पर कारों की डिलवरी में देरी होनी तय है. मारुति सुजुकी के ब्रेजा, हुंडई की क्रेटा और महिंद्रा की स्कॉर्पियो के नए मॉडल के लिए 4 से 6 महीने की वेटिंग है.
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की रिपोर्ट के अनुसार 8 लाख कारों की
बुकिंग में हाई वेरिएंट मॉडल ज्यादा हैं। कंपनियों ने उत्पादन बढ़ाया है, फिर भी वेटिंग लिस्ट लंबी हो रही है. जिसमें अकेले मारुति में 50% से
ज्यादा बैकलॉग है.मारुति का सालाना उत्पादन 22.5 लाख कारें है. त्योहारी सीजन के
दौरान 4.5 लाख कारों की बुकिंग कराई है, जो पेंडिंग है.
किस मॉडल की कितनी वेटिंग
न्यू ब्रेजाः 1.5 लाख बुकिंग, 15 सप्ताह वेटिंग
बलेनोः 2 लाख बुकिंग, 15 सप्ताह की वेटिंग
क्रेटा: 1.25 लाख बकिंग, 15 सप्ताह तक वेटिंग
स्कॉर्पियोः 1.30 लाख बुकिंग, 6 माह की वेटिंग
किआ: 1:25 लाख बुकिंग, 75 सप्ताह वेटिंग
हुंडई में 1.40 लाख बुकिंग लंबित
हुंडई मोटर इंडिया के पास अपने मॉडल रेंज में 1.40 लाख वाहनों
की बुकिंग लंबित हैं. सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार हो रहा है. इसके बावजूद हुंडई
ने इस साल 5.5 लाख से अधिक की बिक्री कर 9-10% की ग्रोथ हासिल की है. फेस्टिवल
सीजन के लिए एसयूवी की सबसे ज्यादा डिमांड हैं. इनमें टक्सन, वेन्यू और क्रेटा की भी मांग मजबूत बनी हुई है. हुंडई सालाना 7.50 लाख
कारें बनाती है.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!