मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि चंद्रवंशी जाति सामाजिक शैक्षणिक और आर्थिक रूप
से सबल है. फिर भी इस जाति को अपने ही जमीन की खरीद-बिक्री करने का पूर्ण अधिकार
नहीं है. अपने ही संपत्ति की खरीद बिक्री के लिए उपायुक्त का आदेश लेना और आदेश
हेतु महीनों उपायुक्त कार्यालय का चक्कर लगाना अनुचित है. यह सीधे-सीधे आर्थिक
समानता के अधिकार को बाधित करती है. यह हमारी आर्थिक संपन्नता के सपनों को पूरा न
करने में एक बड़ा षड्यंत्र है. यह हमारे ऊपर आर्थिक अत्याचार है. हमें अपनी जमीन
खरीदने बेचने का पूर्ण अधिकार नहीं है. इस मौके पर रंजीत रवानी, केदार राम, नकुल राम,
छोटी रवानी,सुरेन्द्र कुमार, रविराज गगन कुमार, सोनू सिंह, सुमित चन्द्रवंशी, पंसस दीपक चन्द्रवंशी, राहुल कुमार, सुरेश कुमार समेत कई मौजूद रहे.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!