Top News

सीएनटी एक्ट लागू होने से रूका आर्थिक विकास, गुलामी की ओर जा रही है चन्द्रवंशी समाज


ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा ऐसोसिएशन के प्रदेश कमिटी झारखंड के निर्देशानुसार  आज यानी रविवार को करहरबारी स्थित चन्द्रवंशी भवन मे जिलाध्यक्ष चुनाव हेतु बैठक आयोजित की गई.

बता दें, इस समारोह में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित चंद्रवंशी समाज के लोगों ने नए जिला अध्यक्ष के रूप में सर्व सम्मति से देवरी प्रखंड अन्तर्गत कोसोगोंदो दिघी निवासी संजय चन्द्रवंशी  को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया. इससे पुर्व झारखंड प्रदेश संयोजक भीम रवानी  को माला पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. नव निर्वाचित  अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष के रूप में समाज के सभी दायित्वों को पूरा करने का भरोसा दिलाया. साथ ही  जाति के लोगों को  सीएनटी के खामियों से रूबरू कराया. कहा कि सीएनटी सख्ती से लागू होने के बाद से चंद्रवंशी (कहार) जाती इस एक्ट में उलझ कर रह गया है. आर्थिक विकास रुक गया है. यह कानून आजाद भारत मे आर्थिक गुलामी की ओर धकेल रहा है. चंद्रवंशी जाति इस एक्ट से बाहर होना चाहते हैं. कहा कि उक्त बातों को चंद्रवंशी जाति के समस्या को स्वयं जिला से लेकर राज्य सरकार के पास रखेंगे. साथ ही चंद्रवंशी सामज को जागरूक कर  पूरे जिले में आंदोलन चलाया जाएगा.

मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि चंद्रवंशी जाति सामाजिक शैक्षणिक और आर्थिक रूप से सबल है. फिर भी इस जाति को अपने ही जमीन की खरीद-बिक्री करने का पूर्ण अधिकार नहीं है. अपने ही संपत्ति की खरीद बिक्री के लिए उपायुक्त का आदेश लेना और आदेश हेतु महीनों उपायुक्त कार्यालय का चक्कर लगाना अनुचित है. यह सीधे-सीधे आर्थिक समानता के अधिकार को बाधित करती है. यह हमारी आर्थिक संपन्नता के सपनों को पूरा न करने में एक बड़ा षड्यंत्र है. यह हमारे ऊपर आर्थिक अत्याचार है. हमें अपनी जमीन खरीदने बेचने का पूर्ण अधिकार नहीं है. इस मौके पर  रंजीत रवानी, केदार राम, नकुल राम, छोटी रवानी,सुरेन्द्र कुमार, रविराज गगन कुमार, सोनू सिंह, सुमित चन्द्रवंशी, पंसस दीपक चन्द्रवंशी, राहुल कुमार, सुरेश कुमार समेत कई मौजूद रहे.


Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने