Top News

कोविड के बाद रांची के बाजार में लौटी रौनक, अच्छी खरीदारी है उम्मीद

दीपावली और धनतेरस पर रांची के बाजारों की रौनक देखने लायक है. विशेषतौर पर कोरोना की पाबंदियां हटने का असर बाजारों में साफ़ दिख रहा है. धनतेरस से पहले सोने का भाव गिरने से ज्वेल्लर्स शॉप में अच्छी बिक्री की उम्मीद है. ग्राहकों के लिए कई लुभावने ऑफर भी दुकानदार लेकर आए हैं. ऑटोमोबाइल विक्रेता इस बार धनतेरस पर आसान क़िस्त पर बाइक व कार बेचने का ऑफर दे रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दुकानों पर रौनक देखने लायक है. बर्तनों की भी अच्छी खरीदारी होगी. यही वजह है कि रांची के बाजार अभी से जगमगा उठे हैं.

जानें दीपावली का महत्व
दीपावली को देश भर में प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. कहा जाता है कि यह पर्व हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है. इतना ही नहीं भारतीय इसे विदेशों में भी धूम धाम से मनाते हैं. यह ५ दिन का त्यौहार होता है जो धन तेरस से शुरू हो कर भाई द्वीज तक मनाया जाता है. इसमें अँधेरे को दूर कर प्रकाश करा जाता है. हमें इसी तरह अपने अन्दर के बुराईयों के अन्धकार को धो कर अपने अन्दर अनुशासन सत्य और सदाचार रुप प्रकाश करना चाहिये. इस त्यौहार के पहले हर घर में सफाई और पुताई की जाती है क्योंकि ऐसी मान्यता है की माता लक्ष्मीजी जिनकी इस दिनों पूजा की जाती है गंदगी में नहीं रहती हैं. साथ ही इस दिन दीयों को जलाकर प्रकाश किया जाता है.

ऑटोमोबाइल: 5000 से अधिक दो व चार पहिया वाहन बेचने की तैयारी
बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड देखी जा रही है. ग्राहकों की मांग को देखते हुए इस बार बाजार में 5000 से ज्यादा दो व चार पहिया वाहनों को बेचने का लक्ष्य रखा गया है. विक्रेता आसान किस्त का ऑफर भी दे रहे हैं.

इलेक्ट्रॉनिक्स:
बाजार में 100 करोड़ रुपए आने की संभावना
धनतेरस पर बाजार में टीवी
, फ्रीज, मोबाइल, वॉशिंगमशीन, एसी इत्यादि की डिमांड ज्यादा रहेगी. अनुमान के मुताबिक रांची में लगभग 100 करोड़ रु. के इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदी होगी. कई दुकानदार किस्त में भी खरीदने का ऑफर दे रहे हैं.

ज्वेलरी: सर्राफा बाजार के 130 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद
लंबे समय बाद सोने की कीमत 50 हजार के नीचे पहुंच गई है. ऐसे में सर्राफा व्यापारियों को अच्छी खरीदारी की उम्मीद बंधी है. व्यापारियों की माने तो धनतेरस पर कारोबार 130 करोड़ के पार जा सकता है.

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने