Top News

दिवाली पर देश के इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, जानें झारखंड की क्या है स्थिति..

 फ़ोटो कैप्शन: मानसून की विदाई के बावजूद महाराष्ट्र के इलाकों में भारी बारिश हुई. कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. अकेले पुणे जिले में ही 15 से ज्यादा स्थानों पर बाढ़ की स्थिति है. झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में मंगलवार को गरज-चमक के साथ बारिश होती रही.

देश के उत्तरी और मध्य हिस्से से मानसून की विदाई हो चुकी है. बावजूद इसके अगले 3-4 दिन, यानी दिवाली तक बारिश के आसार बन रहे हैं. दरअसल, दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर मानसून के इस सीजन का पहला चक्रवात बन रहा है. इसके असर से केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 22, 23, 24 और 25 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, केरल सहित 10 राज्यों में मंगलवार से ही बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड में धनतेरस पर आसमान साफ रहेगा. दिवाली पर बादल तो रहेंगे, पर बारिश की संभावना नहीं है.

मौसम विभाग ने मंगलवार को मौसम के पूर्वानुमान में कहा कि गुरुवार से बंगाल की खाड़ी के ऊपर दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्व-मध्य में भी कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इससे बनने वाले चक्रवात की स्थिति शुक्रवार या शनिवार को साफ होगी. यह चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है. यह तूफान में नहीं बदला तो भी पूर्व में भारी और मध्यभारत में हल्की बारिश हो सकती है. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्सों में दक्षिण भारत में होने वाली भारी बारिश का भी असर दिखेगा. इसलिए इन दो राज्यों में दोनों ही स्थितियों में दिवाली पर हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं.

पहाड़ों पर बर्फ, अगले 48 घंटों में तापमान गिरेगा
मौसम विभाग के अनुसार, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में कहीं-कहीं तेज बर्फबारी हो सकती है. अब पहाड़ों से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों की ओर बढ़ेंगी. इससे 20 अक्टूबर के बाद सुबह और शाम का तापमान 3 से 5 डिग्री तक गिर सकता है.

प. बंगाल, ओडिशा में सरकारी छुट्टियां रद्द
मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान को देखते हुए ओडिशा सरकार ने दिवाली के बावजूद 23 से 25 अक्टूबर तक सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. राज्य के तटीय जिलों को अलर्ट घोषित किया गया है. इसी तरह प. बंगाल ने अगले एक हफ्ते तक सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने