Top News

दोस्ती जीवन में लाती है कई बदलाव, दोस्त जिंदगी बदल सकती है, ऐसे में दोस्त बदलना बेहद जरूरी



हमारे जीवन में एक अच्छा दोस्त होना बेहद महत्वपूर्ण साबित होता है. दोस्ती एक ऐसा शब्द है जिसका गहरा प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता हैं. दोस्ती से हम जीने का तरीका सीखते हैं. वहीं हमारी बुरी आदतों को छोड़ने से लेकर पूरी जिंदगी बदलने में भी दोस्ती ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

दोस्ती का प्रभाव इतना होता है कि बचपन से लेकर युवावस्था तक आप अपने दोस्तों को देखकर ही अपने जीवन में कई फैसले करते हैं. दरअसल, दोस्ती में ऐसा क्या जो इतना शक्तिशाली है. मेरी मानें तो दोस्ती गरीबी को कम करने में भी कारगर साबित होती हैं. दोस्ती करने के लिए गरीबी या अमीरी फर्क नहीं देखा जाता है. दरअसल, दोस्त सिर्फ आपकी तरफ नहीं होते बल्कि वे आपके अंदर मौजूद होते हैं. अगर किसी व्यक्ति को बदलना चाहते हैं, तो उनकी दोस्ती बदलने में उनकी मदद करें.

हालांकि, रांची की रहने वाली महिमा सिंह का कहना है कि दोस्तों के साथ रहने से व्यवहार में भी परिवर्तन होता है. उनके घर से मिले संस्कार तक बदल जाती है. इसमें लोग अपने मन की सुनते हैं और दोस्तों के फैसले को.  यदि दोस्त धूम्रपान छोड़ता है तो आपके भी धूम्रपान छोड़ने की संभावना बढ़ती है. अगर आपका दोस्त वजन बढ़ाते या घटाते हैं तो आप भी ऐसा ही करेंगे. यदि आपके मित्र कहते हैं, हम सभी स्मार्ट, प्रतिभाशाली लोग हैं, तो आप भी खुद को उसी तरह देखना शुरू कर देंगे और ऐसा महसूस करने लगेंगे.

वहीं, अच्छी दोस्ती वाले वातावरण की बात करें तो दोस्तों से ही हमें दुनिया देखने का नया नजरिया मिलता है. आपके दोस्त डॉक्टर, इंजीनियर व पत्रकार होते हैं तो आप भी ऐसा बनने  की ख्वाहिश रखने लगते हैं. वहीं दोस्त हमारी इच्छाओं को बदलने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. 

ऐसे में हमें अगर बुरे दोस्तों का साथ छोड़ना भी पड़े तो तनिक भी संकोच नहीं करनी चाहिए. लोग अकसर कई दोस्तों के बीच रहने के लिए कितनी बार झूठ बोल जाते हैं. इस वजह से उनकी किसी से अच्छी दोस्ती भी नहीं रह जाती है और अच्छे लोगों से भी मित्रता टूट जाती है. इसका परिणाम भी ऐसा मिलता है कि भविष्य में काफी सुधारा न जा सकता है.  अगर आप समय रहते ये सब समझ जाते हैं तो सुनहरा भविष्य आपका इंतज़ार कर रहा होता है. इसलिए सही परिवेश में रहना जीवन का सबसे बड़ा हिस्सा है.  



 

 

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने