झारखंड के गोड्डा जिले की दो बेटियों दलालों ने दिल्ली
ले जाकर बेच दिया गया था. इसकी जानकारी आईआरआरसी द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 10582 पर गुप्त सूचना से यह पता चला था कि झारखंड की दो बेटियों को नई दिल्ली
ले जाकर बेची गई है. फिलहाल दोनों बच्चियों को मुक्त करा लिया गया है.
दरअसल, मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित
कार्रवाई बुधवार की रात्र 11 बजे स्थानीय पुलिस की मदद से
दिल्ली में छापेमारी की गई. वहां के एक अपार्टमेंट से दोनों बच्चियों को सकुशल
मुक्त कराया गया. दोनों नाबालिग बच्चियों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में प्रस्तुत कर
उनकी काउंसलिंग की जा रही है. यह भी जानकारी मिली है कि नई दिल्ली में कुछ और
बच्चियों को भी बेचा गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में जिन लोगों को पकड़ा गया है,
उनसे भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
बता दें, पुलिस यह पता लगा रही है कि बेची गई अन्य
बच्चियां कहां है. टीम का नेतृत्व नोडल पदाधिकारी नचिकेता ने किया. महिला एवं बाल
विकास विभाग द्वारा सभी जिलों सख्त निर्देश दिया गया है कि जिस भी जिले के बच्चों
को दिल्ली में रेस्क्यू किया जाएगा, उस जिले के जिला
समाज कल्याण पदाधिकारी एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी द्वारा उनके मूल जिले में
पुनर्वास किया जाए. रेस्क्यू कराई गई बच्चियों ने बताया कि दिल्ली में उन्हें
दलालों के माध्यम से लाया गया था. एक बच्ची पर दलालों को 40
से 50 हजार रुपए का कमीशन मिलता है. इसलिए, झारखंड से सबसे
अधिक बच्चियों को दलाल बहला फुसला कर दिल्ली सहित अन्य महानगरों में लें जाकर बेच
देते हैं. जिसके बाद पुलिस उन दलालों के बारे में भी पता लगा रही है.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!