Modi Surname Case: मोदी सरनेम
मानहानि मामले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई हुई. SC ने फैसला सुनाते हुए उनकी
सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है. ऐसे में, झारखंड कांग्रेस कमिटी के कार्यकर्ताओं ने
इस फैसले के बाद खुशी का जश्न मनाया. कांग्रेस ने कहा नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जी
हुई है.
फोटो कैप्शन: विजयी जुलूस में शामिल होकर खुशियां मनाते कांग्रेस समर्थक
Modi Surname Case: मोदी सरनेम मामले में शुक्रवार
को सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई हुई है। इस सुनवाई में कांग्रेस के पूर्व
अध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। उन्हें मोदी सरनेम मानहानि मामले में दो
साल की सजा सुनाई गई थी, जिसपर पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि, इस मामले में
जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस
पीएस नरसिम्हा और प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने आदेश जारी किया है। बेंच ने
ट्रायल कोर्ट के जज को अपने फैसले में अधिकतम सजा सुनाने की वजहें भी बताने को कहा
है।
इस फैसले के बाद, झारखंड
कांग्रेस कमिटी के कार्यकर्ताओं में उल्लास और खुशियां का माहौल है। प्रदेश
अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक धूमधाम
से जुलूस निकाला गया। उन्होंने हवा में झंडे लहराते हुए खुशियां जाहिर की और जश्न
मनाया। मौके पर राजेश ठाकुर ने कहा, माननीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सत्य और न्याय का पुष्टि
करने वाला है। भाजपा की पूरी मशीनरी के निरंतर प्रयासों के बावजूद हम न हार मानने, न झुकने, न दबने वाले हैं। नफरत के खिलाफ मोहब्बत
की जी हुई है। यह फैसला कांग्रेस को विशेष रूप से उन विरोधियों के द्वारा स्वागत
किया जा रहा है, जो इस मामले में राहुल गांधी
के खिलाफ ठोस राजनीतिक आरोप लगाते थे।
दरअसल, यह फैसला कांग्रेस पक्ष के लिए एक बड़ी सफलता है। क्योंकि, राहुल गांधी के
खिलाफ लगाए गए आरोपों को इस समय कोर्ट ने नाकाम ठहराया है। यह फैसला विपक्षी दलों
के बीच राहुल गांधी की राजनीतिक चालों में नई ताकत भर सकता है। वहीं, सुप्रीम
कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा भी सदस्यता बहाल हो सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!