![]() |
तिरंगा फहराने के बाद विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करते वीसी शांडिल्य
DSPMU, Ranchi: भारतीय
स्वतंत्रता संग्राम के 77वें
वर्षगांठ के मौके पर रांची के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय व छात्रावास
में एक गरिमापूर्ण आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. तपन कुमार
शांडिल्य ने झंडोत्तोलन किया। वहीं, विश्वविद्यालय के NCC
विंग ने डॉ. गणेश बास्के के मार्गदर्शन में मार्चपास्ट परेड किया और
कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य ने NCC कैडेट्स को पुरस्कृत
किया।
मौके पर कुलपति डॉ. शांडिल्य ने कहा कि, भारत
को युवाओं का देश कहा जाता है। ऐसे
में, युवा पीढ़ी को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान आदर्शों का सम्मान करना
चाहिए और उन्हें अपने व्यक्तिगत और राष्ट्रीय विकास में योगदान करने के लिए
प्रेरित करना चाहिए। साथ ही, हमें स्वतंत्रता दिवस के मौके
पर अपने गौरवशाली इतिहास को स्मरण कर आने वाली पीढ़ी को उसके विषय में बताना चाहिए
ताकि वे उन आदर्शों को आत्मसात कर सकें।
गौरतलब है कि एनएसएस की इकाई द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत लघु नाट्य प्रस्तुत किया
गया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और वंदे मातरम का गायन किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. नमिता सिंह, वित्त पदाधिकारी डॉ. आनंद कुमार
मिश्र, प्रॉक्टर पंकज कुमार, विभागीय
डीन्स, शिक्षकों, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। यह
जानकारी पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने दी।
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!