![]() |
फिल्म महोत्सव के पोस्टर का विमोचन करते JNFF के सदस्य |
ऐसे में, इस वर्ष भी फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें फिल्म सबमिशन
के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई तक रखी गई है. इस महोत्सव में तीन विभाजनों के
तहत फिल्में स्वीकार की जाएंगी: नेशनल कैटेगरी, झारखंड
कैटेगरी, और इंटरनेशनल विंडो. यहां फीचर फिल्में, शॉर्ट
फिल्में, डॉक्यूमेंट्री,
और म्यूजिक वीडियोज़ जमा किए जा सकते हैं. विवरण और
फिल्म सबमिशन की प्रक्रिया के लिए आप www.jnff.in
और filmfreeway.com/jnff
पर जाएं.
बता दें कि, झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष संजय उदय सतपथी और
उपाध्यक्ष राजू मित्रा ने बताया कि यह महोत्सव झारखंड की सबसे बड़ी फिल्म
प्रदर्शनी है. इस महोत्सव में पिछले तीन वर्षों में बॉलीवुड के कई जानेमाने सितारे
जैसे कि रंजित वेदी, यशपाल शर्मा,
राजेश जैश,
अखिलेन्द्र मिश्रा, आदित्य
श्रीवास्तव, इम्तियाज़ अली,
साजिद अली,
आनंद रावत,
स्वेता पड्डा,
पंकज झा, संजीव जैसवाल,
रिया तिर्की, आदि, इस
महोत्सव का आकर्षण बने रहे हैं. इस बार भी कई सितारे इस महोत्सव को रंगीन बनाने के
लिए सिरकत करेंगे.
गैरतलब है कि, यह फिल्म महोत्सव बॉलीवुड सहित भारतवर्ष के कई राज्यों और विश्व
फिल्म जगत के फिल्मकारों को सम्मिलित करता है, जो झारखण्ड सिनेमा के उज्जवल भविष्य
को प्रकट करते हैं. यह आयोजन पर्यटन उद्योग के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका
निभाता है. इस साथ ही झारखण्ड के फिल्म-मेकरों के लिए एक और अच्छी खबर है. दरअसल,
झारखण्ड की किसी भी लोक-भाषा पर बनी फिल्मों को 50% की छूट
दी जाएगी.
भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म जगत से भी कई फिल्में इस महोत्सव में भाग लेंगी।
यहां से फिल्में USA, CANADA,
GERMANY, FRANCE, UK, DENMARK, NIGERIA, NORWAY, ISRAEL, JAMAICA जैसे विभिन्न देशों से शामिल होंगी।महोत्सव की आयोजन
तिथि यानी 09 अक्टूबर से 15
अक्टूबर तक निश्चित की गई है.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!