Top News

झारखंड स्वास्थ्य मिशन: शिविर में 120 लोगों की हुई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, दवा देकर डॉक्टरों ने दी उचित सलाह

Jharkhand News: झारखंड स्वास्थ्य मिशन ने रांची के विभिन्न इलाकों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस दौरान करीब 120 लोगों को ब्लड प्रेशर, शुगर, जेनरल रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग जांच, स्पीच एंड हियरिंग जांच, इत्यादि की सेवा प्रदान की गई। यह जांच शिविर रविवार को अमन युथ सोसायटी, मुजाहिद नगर तथा हिंदपीढ़ी में लगाया गया।

दरअसल, झारखंड स्वास्थ्य मिशन का उद्देश्य है कि यह स्वास्थ्य जांच शिविर शहर से लेकर गांव तक सभी स्थानों पर आयोजित किया जाये और न केवल स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाये, बल्कि रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाये। ताकि, कोई भी इस स्वास्थ्य उपलब्धि से वंचित न रहे। मौके पर झारखंड स्वास्थ्य मिशन के अध्यक्ष संतोष सोनी ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है।

हालांकि, इस अनुसरणीय कार्यक्रम के सफल आयोजन में झारखंड स्वास्थ्य मिशन के अध्यक्ष संतोष सोनी और सचिव अश्वनी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस मिशन को सफल बनाने में बरियातू स्थित आर. पी. एस. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. अल्पना
, डॉ. सरफराज आलम, वसीम, समीर, अल्फा, किरण, स्पीच एंड हियरिंग जांच केयर प्रो. लि. के अंकित कुमार और वार्ड नं. 22 के पूर्व पार्षद नाजिया असलम, अब्दुल बारीक, आदि ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह स्वास्थ्य जांच शिविर स्वास्थ्य सेवाओं को सार्वजनिक स्तर पर पहुंचाने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण कदम है।

वीडियो लिंक-


Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने