Top News

The Biobrio Journal: अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका “द बायोब्रियो” ने पूरे किये 10 वर्ष, डॉ. प्रसेनजीत मुखर्जी होंगे अब नए प्रधान-संपादक

Attribution: The Biobrio
 The Biobrio Journal Website Launch: लाइफ साइंस के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका 'द बायोब्रियो' ने प्रकाशन के लिए 10 वर्ष पूरे कर लिये हैं। इसकी पूरी टीम ने जश्न भी मनाईइस अवसर पर पत्रिका ने नई वेबसाइट https://www.thebiobrio.in का लोकार्पण भी किया।

नई दिशा में नया प्रधान-संपादक
बता दें कि, गुमला के. ओ. कॉलेज में बॉटनी संकाय के विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत डॉ. प्रसेनजीत मुखर्जी 'द बायोब्रियो' के नए प्रधान-संपादक नियुक्त हुए हैं। पिछले 10 वर्षों से प्रधान-संपादक के रूप में कार्यरत डॉ. ज्योति कुमार इस भूमिका में थे, जो अब उनके सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. मुखर्जी रांची विश्वविद्यालय में डॉ. ज्योति कुमार के छात्र भी रहे हैं।

शोध पत्रिका की वेबसाइट शोधार्थियों के लिए सहज
डॉ. प्रसनजीत मुखर्जी ने बताया कि 'द बायोब्रियो' शोध पत्रिका की नई वेबसाइट, विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए सहज और सुगम होगी। इस वेबसाइट के माध्यम से उनके आलेखों को संपादकीय टीम द्वारा बेहतर रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। शोध पत्रिका ने अपने 2014 से प्रकाशित होने के बाद से देश भर के 200 से अधिक आलेख प्रकाशित किए हैं इसे देश-विदेश में सम्बद्ध संस्थानों में प्रस्तुत करने की प्राथमिकता रखी जाएगी। साथ ही, विदेशों के भी शोधार्थी हमारी वेबसाइट पर विजीट कर रहे हैं।

कई वर्षों से
रांची में सक्रिय
गौरतलब है कि, सेंटर फॉर सोशल एंड एनवायर्नमेंटल रिसर्च वर्ष सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत निबंधित है और यह संस्था 1996 से राज्य में काम कर रही है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है, झारखण्ड के लोगों को समाज के उद्देश्यों और पर्यावरण के प्रति जागरूक कराना। कार्यक्रम के दौरान सेंटर फॉर सोशल एंड एनवायर्नमेंटल रिसर्च, रांची एवं शोध पत्रिका 'द बायोब्रियो' से निलय कुमार, अनिल कुमार, डॉ ऋतेश कुमार, डॉ सुमित पाठक, रवि राहुल, पियूष कुमार एवं अनंत आनंद झा उपस्थित थे।

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने