Top News

वनरक्षी अमरेंद्र कुमार को ACB ने किया गिरफ्तार, इस काम के लिए ले रहे थे रिश्वत


Forest Guard Amrendra Kumar Arrest: एसीबी यानी एंटी-करप्शन ब्यूरो ने कोडरमा थाना क्षेत्र में वनरक्षी अमरेंद्र कुमार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोडरमा वन प्रमंडल में तैनात था। मिली जानकारी के अनुसार यूकेलिप्टस पेड़ को चिराने के एवज में घूस मांग रहे थेवन प्रमंडल द्वारा परमिशन न मिलने के कारण इस मामले पर शिकायत पीड़ित ने एसीबी को कर दी।

शिकायत पर एसीबी की कार्रवाई
बता दें कि,
एसीबी ने वनरक्षी अमरेंद्र कुमार को कोडरमा थाना क्षेत्र के शिवम पेट्रोल पंप के समीप से हिरासत में लिया है। एसीबी की टीम प्रशासनिक जांच के दौरान उनके साथ पूछताछ कर रही है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आरोपी वनरक्षी ने अर्जुन मोदी की रेयती भूमि पर लगे यूकेलिप्टस पेड़ चिराने के एवज में घूस मांगे थे। पेड़ को चिराने के लिए वनरक्षी की परमिशन चाहिए थी, जिसे प्राप्त करने के लिए उन्हें 5 हजार  मांग गई थीं।

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने