Top News

Jharkhand News Today: राज्यपाल के काफिले में चली गोली, बॅाडीगार्ड घायल

फाइल फोटो: सीपी राधाकृष्णन 



Jharkhand News Today: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बाल-बाल बचे हैं. उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात कर्मी के सर्विस रिवॉल्वर से मिस फायरिंग हो गई. इस घटना में स्पेशल ब्रांच के बालगोविंद उर्फ राहुल कुमार को गोली लगी है. उनका इलाज हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

दरअसल गुरुवार को हजारीबाग में राज्यपाल का एक दिवसीय दौरा था. उन्होंने मेरु स्थित बीएसएफ के दीक्षांत परेड में हिस्सा लिया. उसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार हुटपा पंचायत में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और वहां परिसंपत्तियों का वितरण किया. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही राज्यपाल निकलने लगे तब स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी एवं कर्मी अपनी-अपनी गाड़ी में बैठने लगे. उसी समय यह घटना घट गयी.

बता दें कि, राज्यपाल का काफिला निकलने को बस तैयार हो ही रहा था. सेकेंड स्कॉट गाड़ी में स्पेशल ब्रांच के तीन कर्मी बैठे हुए थे. दो पिछली और एक आगे की सीट पर थे. पीछे बैठे दोनों कर्मियों ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर सीट पर रख दी. इसी बीच पिंटू कुमार का हाथ रिवाल्वर पर लगा और
  फायरिंग हो गई. गोली गाड़ी में बैठे स्पेशल ब्रांच के बालगोविंद के पैर में लगी. गोली चलते ही वहां अफरा तफरी मच गयी. तुरंत राज्यपाल के काफिले को रवाना किया गया और घायल जवान को अस्पताल भेजा गया. सूचना मिलने के बाद दूसरे कर्मी और स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली. घायल बालगोविंद उर्फ राहुल कुमार खतरे से बाहर हैं.




Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने