Jharkhand News: राज्य के कॉलेज व यूनिवर्सिटी में छात्रों के द्वारा तालाबंदी व धरना प्रदर्शन करना आम बात हो गई है. ऐसे में बीते मंगलवार के दिन अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) मारवाड़ी कॉलेज इकाई के सदस्यों ने कॉलेज अध्यक्ष विशाल कुमार यादव के नेतृत्व में कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थियों के साथ डिग्री देने को मांग को लेकर परीक्षा विभाग में तालाबंदी किया.
बता दें, अध्यक्ष विशाल कुमार यादव ने कहा कि 20
जनवरी को हुए कन्वोकेशन में कॉलेज के जितने भी छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन माध्यम से
कन्वोकेशन के लिए अप्लाई नहीं कर पाए थे उन्हें 24 जनवरी से डिग्री मिलनी थी. इस
बात को लेकर आज कॉलेज में डिग्री लेने के लिए भारी संख्या में छात्र-छात्राएं बहुत
दूर-दूर से पंहुचे. लेकिन, उन्हें पहले कहा गया की डिग्री आज नहीं बाद में मिलेगा
और इसी पर छात्र-छात्राएं परीक्षा विभाग से जानकारी लेने पहुंचे तो उनके साथ
दुर्व्यवहार करते हुए कहा गया कि अभी कोई डिग्री नहीं मिलेगी आप लोग अपने घर जाइए.
जिसके बाद अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के सदस्यों ने महाविद्यालय के परीक्षा
विभाग में ताला जड़ दिया.
मौके पर मौजूद आजसू छात्र संघ के जिला कार्यकारी
अध्यक्ष जमाल गद्दी ने कहा कि पहले ही इस कन्वोकेशन सेरिमनी में कई खामियां पाई गई
है. जिसे लेकर आजसू की ओर इस कन्वोकेशन सेरिमनी पर आरटीआई के माध्यम से जवाब भी
मांगा गया है. ताकि कन्वोकेशन में हुई गड़बड़ी को रांची विश्वविद्यालय प्रशासन तक
पहुंचाई जा सके. वहीं, मौजूद रांची
विश्वविद्यालय के वरीय उपाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा छात्र छात्राओं को
परेशानियों को देखते हुए कॉलेज के परीक्षा विभाग में तालाबंदी की गई है अगर जल्द
ही डिग्री का वितरण छात्र छात्राओं के बीच नहीं किया गया तो आजसू मारवाड़ी
विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रहित चरणबद्ध आंदोलन करेगी. इस दौरान विशाल
यादव, राजा, अनमोल,
के अलावा कई सदस्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!