Top News

आपके अंदर भी फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी का है जुनून तो कैमरे की आंखों से दिखाएं झारखंड और जीतें 57 लाख रुपये तक के पुरस्कार


Jharkhand News: अगर आप भी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक रखते हैं तो यह खबर बेहद खास होने वाली है. दरअसल, झारखंड पर्यटन फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रतियोगिता 2022 का आगाज हो गया है. ऐसे में आपको केवल आपके कैमरे के लेंस और अपने विजन के जरिए झारखंड की परंपराकलासंस्कृतिप्राकृतिक सौंदर्यधार्मिक स्थलनृत्य एवं अन्य गतिविधि को दिखानी होगी. परिणामस्वरूप आपके पास 57 लाख रुपये तक के रोमांचक पुरस्कार जीतने के सुनहरे अवसर हैं.

खबर के मुताबिक़, आज यानी 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए एक लाख रूपयेद्वितीय स्थान के लिए 75 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार रूपये पुरस्कार स्वरूप दिए जायेंगे. वहीं प्रत्येक श्रेणी में 20 हजार रूपये के समेकित पुरस्कार भी शामिल हैं. बता दें, विजेताओं का चयन उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर व्यूज व लाइक के आधार पर किया जाएगा.

प्रतिभागियों के लिए ये होगा अनिवार्य
गौरतलब है कि फोटो और वीडियो जमा करने का मानदंड एचडी फोटोग्राफ जेपीजी प्रारूप में न्यूनतम 
10 एमबी से अधिकतम 50 एमबी तक होनी चाहिए. वीडियो कम से कम एक मिनट से अधिकतम दो मिनट 30 सेकेंड का होना चाहिए. वहीं, रील या शॉर्ट वीडियो की अवधि 30 सेकेंड की होगी. प्रतिभागी एक या अधिकतम चार फोटोग्राफ अपलोड कर सकते हैं.

इन श्रेणी को ही किया जाएगा स्वीकार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए फोटोग्राफी के तहत धार्मिक पर्यटन स्थलपर्व - त्यौहारपारंपरिक मेलेप्राचीन स्थल और स्मारकनृत्यकलादर्शनीय सौंदर्य और परिदृश्य को शामिल किया गया है. वहीं, वीडियोग्राफी श्रेणी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब के लिए भी उपरोक्त विषयों को समाहित किया गया है. रील और शॉर्ट वीडियो के लिए भी प्रतिभागी इन्हीं विषयों पर अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकेंगे. अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए कृपया देखें-  https://tourism.jharkhand.gov.in/

(इनपुट: Team IPRD)





Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने