पारिवारिक संवाद बढ़ता है सोहराई: हेमंत
मुख्यमंत्री ने वहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे
यहां सपरिवार आए हैं. सोहराई पर्व पर उनके परिवार के अलावा मेहमान भी जुटे हैं.
इसको लेकर परिवार और गांव में उत्साह का माहौल है. सोहराई पर्व पर लोग अपने गांव
पहुंच कर आनंद का अनुभव करते हैं. यह पर्व परिवार के सदस्यों के बीच संवाद
को भी बढ़ाता है. पर्व मनाने के लिए वहां पहुंचीं बच्चियों ने मुख्यमंत्री को उन
पर ही बनाया एक चित्र भेंट किया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया
और बच्चों को शाबाशी देते हुए आगे इससे बेहतर करने के लिए हौसला बढ़ाया.
अर्जुन मुंडा के घर महाप्रसाद खाने पहुंचे रघुवर
सहित प्रदेश भर के नेता
केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा के घोड़ाबांधा स्थित
आवास पर मां काली की पूजा भव्य आयोजन हुआ. उसके बाद गुरुवार को आयोजित महाप्रसाद
ग्रहण करने भाजपा के कई विधायकसांसद समेत सैकड़ों नेता पहुंचे. इनमें पूर्व
मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर
सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद पीएन सिंह, सुनील सोरेन, सांसद आदित्य साहू, विद्युत वरण महतो, सांसद बीड़ी राम, पूर्व सांसद रवींद्र राय, विधायक सीपी सिंह, अपर्णा सेनगुप्ता, अमर कुमार बाउरी, नवीन जायसवाल, अनंत ओझा, सामरी लाल, दिनेशानंद
गोस्वामी, लक्ष्मण टुडू, पूर्व मंत्री दिनेश षाडंगी, कुणाल षाडंगी, जीतू चरण राम, पूर्व
सांसद रवींद्र पांडेय, यदुनाथ पांडेय, रामकुमार
पाहन, गंगोत्री कुजूर, अमरप्रीत सिंह काले समेत हजारों की
संख्या ने महाप्रसाद ग्रहण किया.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!