देश के किसानों को लम्बे अरसे से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का इंतजार था. कब वो घड़ी आएगी कि खाते में पैसे जमा करा दिए जायेंगे. बता दें, वो घड़ी बेहद करीब है. ऐसे में भारतीय किसान के लिए यह खबर किसी उपहार से कम नहीं है. खबर मिल रही है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार के दिन दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन किया. यह सम्मेलन बेहद खास है क्योंकि इसी सम्मलेन में देश के किसानों के लिए पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त भी जारी की गई. एक अधिकारिक बयान के मुताबिक इस दो दिवसीय कार्यक्रम में किसानों के अलावा शोधकर्ता, कृषि स्टार्टअप से जुड़े लोग और प्रोफेसरों शामिल होंगे. सम्मेलन 2022 के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी देशभर के करीब 12 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी किया गया. बता दें, इस योजना के तहत इस बार 11 करोड़ से ज्यादा किसानो के खाते में 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
यह जानकारी
https://twitter.com/nstomar/status/1581883100849532928?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1581883100849532928%7Ctwgr%5E884d09c439833c1ebc8871430d34631ccb80448c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.moneycontrol.com%2Fnews%2Findia%2Fpm-kisan-samman-nidhi-yojana-pm-narendra-modi-sent-rs-2000-check-account-834311.html
इस वजह से आप 12वीं किस्त से रह
सकते हैं वंचित
दरअसल, सरकार की ओर से ई-केवाईसी कराने
के लिए कहा जा रहा था. अगर आप अभी तक ई-केवाईसी (e-kyc) की
प्रकिया को पूरी नहीं की है तो भी आप 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं, बता दें कि पीएम किसान योजना की वेबसाइट से ई-केवाईसी को कराने लेकर समय
सीमा के अपडेट को हटा लिया गया है. हालांकि, अब भी ई-केवाईसी
कराना पूरी तरह से अनिवार्य हैं.
अगर आपके खाते में नहीं मिले पैसे तो जल्दी से करें
ये काम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी होने के बाद भी आपके खाते में 2
हजार रुपये की किस्त नहीं पहुंचती है तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर-
155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर
संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर भी आप संपर्क कर सकते हैं.
यदि आपके खातें में नहीं जमा हुआ
पैसा तो ऐसे करें चेक
अगर आप इस योजना का लाभ लेते हैं और किसी कारण आपकी 12वीं
किस्त आपके खाते में नहीं जाती है, तो आप इसकी
आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर लाभार्थी
सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं. यहां आपको पता चल जाएगा कि कहीं बैंक खाता
संख्या या आधार नंबर संख्या गलत होने के कारण तो आपके पैसे अटक नहीं गए.
यहां देखें लिस्ट में अपना नाम चेक
करने की विधि
- पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in
पर जाएं.
- अब होम पेज पर राइट साइड में Farmers
Corner सेक्शन पर क्लिक करें.
- फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में Beneficiary
Status विकल्प पर क्लिक करें.
- अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल
नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें.
- डिटेल भरने के बाद Get
Data पर क्लिक करें.
- अब आपको स्क्रीन पर अपना स्टेटस दिखाई दे जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!