![]() |
Attribution: Google । Vande Bharat Express Train |
जानें ट्रेन के समय और स्थानों का विवरण
बता दें कि, ट्रेन संख्या 02439 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) रांची से प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी। इसका अंतिम ठहराव पटना में होगा। वहीं, ट्रेन संख्या 22349 पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी और अंतिम ठहराव रांची में होगा।
कैसी रहेगी किराया और आरक्षण की सुविधा?
गौरतलब है कि, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) में वातानुकूलित चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए अलग-अलग किराया है। रांची से पटना के लिए वातानुकूलित चेयर कार का किराया 1175 रुपये है, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2110 रुपये है। पटना से रांची के लिए वातानुकूलित चेयर कार का किराया 1025 रुपये है, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1930 रुपये है। ट्रेन में आरक्षण की सुविधा उपलब्ध है।
(रिपोर्ट:
पुष्पांजलि)
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!