Ranchi: विश्व हिंदू परिषद की महिला इकाई दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति
के द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया था. जिसका समापन 9 जून
यानी शुक्रवार को हुआ. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद
परांडे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि, हिंदू समुदाय के
सम्मुख अनेक प्रकार की चुनौतियां हैं. जिसके लिए समाज के हर वर्ग को संगठित रूप
में सामना करना होगा. विगत 1000 वर्ष के संघर्ष में हिंदू समाज की व्यवस्था
तहस-नहस हो गई. दरअसल, इस्लाम के क्रूर
आक्रमण तथा ईसाइयों की दमनकारी नीति के कारण भारतीय संस्कृति की क्षति हुई है.
बता दें, परांडे ने कहा भारतीय अपने पराक्रम एवं शौर्य को भूल गए हैं कि कभी हम
विश्व के परम वैभवशाली देश के नागरिक थे. संपूर्ण विश्व को शिक्षा एवं स्वालंबन का
पाठ पढ़ाते थे. हमारे प्रत्येक गांव में गुरुकुल के माध्यम से शिक्षा की व्यवस्था
थी. लेकिन, आज का दौर धर्मांतरण, लवजिहाद, घुसपैठ जैसे षड्यंत्रकारी नीति के कारण देश संकट में है. झारखंड के पाकुड़
व साहिबगंज के मार्ग से गोवंश की तस्करी की जा रही है, जिसपर
रोक लगाना चाहिए.
गौरतलब है कि सन् 1984 में श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन को लेकर बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी का स्थापना की गई थी. ऐसें में सभी युवा भाई-बहनों को स्वयं के साथ परिवार की रक्षा के लिए स्वयं को मजबूत बनाना होगा. समापन सत्र के दौरान बहनों के द्वारा शानदार शारीरिक प्रदर्शन किया गया. जिसमें न्यूद्ध कला, दंड चालन कला, छुरीका चालन कला सहित कई कौशल का शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया.
गौरतलब है कि सन् 1984 में श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन को लेकर बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी का स्थापना की गई थी. ऐसें में सभी युवा भाई-बहनों को स्वयं के साथ परिवार की रक्षा के लिए स्वयं को मजबूत बनाना होगा. समापन सत्र के दौरान बहनों के द्वारा शानदार शारीरिक प्रदर्शन किया गया. जिसमें न्यूद्ध कला, दंड चालन कला, छुरीका चालन कला सहित कई कौशल का शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!