Top News

पीएम मोदी की देवघर यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई थी चूक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को भेजा पत्र, जानें पूरा मामला


माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर हवाई अड्डा का उद्घाटन करने के लिए बीते महीने 12 जुलाई को देवघर आए थे. उस दौरान उन्होंने बाबा मंदिर में पूजा करने के लिए गए थे.  इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को एक पत्र भेजा है. उसमें कहा है कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रम के दौरान विशेष ध्यान में रखने की हिदायत दी.

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी ने इसकी शिकायत की है कि प्रधानमंत्री के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था में त्रुटियां थीं. उस समय वहां कई स्थानों पर भारी भीड़ जमा हो रही थी. जिस रास्ते से प्रधानमंत्री को देवघर एयरपोर्ट से बाबा मंदिर जाना था, वहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेहतर व्यवस्था नहीं थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से कहा है कि ऐसे आयोजन के दौरान भविष्य में तैयारी पर विशेष ध्यान दें. वीवीआईपी विजिट के दौरान कोई बड़ी घटना न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह से सतर्क रहे. गृह विभाग ने इस पत्र को डीजीपी के पास संज्ञान के लिए भेज दिया है.

मालूम हो कि 12 जुलाई को पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था और वहां से बाबा मंदिर जाकर पूजा अर्चना की थी. एयरपोर्ट से बाबा मंदिर की दूरी करीब 11.5 किमी है. इस दौरान रोड शो करते हुए प्रधानमंत्री अपार जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए बाबा मंदिर पहुंचे थे. रोड शो में कई स्थानों पर पीएम मोदी ने अपने वाहन से बाहर निकल कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया था. एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर तक सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ थी.

Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने