झारखंड के 65 हजार के करीब सभी पारा शिक्षकों के लिए यह खबर काम की है. बता दें, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के फैसले से समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षकों का बीमा होना है. मिली जानकारी के अनुसार उन्हें ग्रुप बीमा तथा दुर्घटना बीमा से जोड़ा जाएगा. ग्रुप बीमा में जीवन बीमा तथा सेवानिवृत्ति लाभ दोनों शामिल हैं. बता दें, इससे पारा शिक्षकों को 60 वर्ष की सेवा पूरी करने पर उन्हें एक साथ पूरी राशि मिलेगी ताकि भविष्य का जीवन अच्छे से बिता सकें. इसके साथ ही समग्र शिक्षा अभियान व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मियों को भी इन सभी सेवाओं का लाभ मिलेगा.
गौरतलब है कि झारखंड शिक्षा
परियोजना परिषद ने इन सभी सुविधाओं मुहैया कराने की पूरी तैयारी हो चूकि है. वहीं पारा
शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों को पांच लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कराया जाएगा. दुर्घटना
में मृत्यु होने पर आश्रित को बीमा राशि का लाभ मिलेगा. इसमें दुर्घटना के बाद
आंशिक या पूर्ण रूप से दिव्यांग होने पर भी बीमा राशि का प्रविधान किया गया है.
बता दें, ग्रुप बीमा दस लाख रुपये तक का होगा. बीमा में प्रीमियम
की राशि पारा शिक्षकों व अन्य कर्मियों की आयु के अनुसार होगी. बीमा कंपनी को
प्रीमियम का भुगतान कल्याण कोष से किया जाएगा. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद
द्वारा इन सुविधाओं की निगरानी के लिए रिव्यू कमेटी गठित करने का भी निर्णय लिया
है. साथ ही बताया जा रहा है कि दुर्घटना बीमा में सांप काटने को भी शामिल किया
जाना है. यदि किसी पारा शिक्षक की मृत्यु सांप काटने से होती है तो उसके आश्रित को
अधिकतम पांच लाख रुपये तक बीमा राशि मिल सकेगी.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!