हिंदी एकमात्र ऐसी भाषा है जिसे देश-विदेश में
पसंद किया जाता है. हम इसे बोलने और लिखने में हम जितना आनंदित महसूस करते हैं
शायद किसी अन्य भाषा में नहीं करते. कुछ लोगों की हिंदी व्याकरण पर अच्छी पकड़
होती है. उनके पास अच्छे शब्द होते हैं और आकर्षक शैली में लिखना भी जानते हैं. कई
लोगों का कहना होता है कि हिंदी भाषी के लिए बेहतर करियर के अवसर नहीं होते हैं.
बता दें, यदि आपको हिंदी पसंद है और इस भाषा में आजीविका चाहते हैं तो आपके पास एक
या दो नहीं बल्कि कई विकल्प हैं. जानिए किन क्षेत्रों में हिंदी भाषा व्यवसाय या
पेशा चुनने में मदद कर सकती है.
आवाज़ के कलाकार
अगर आपकी आवाज़ अच्छी है और प्रस्तुत करने योग्य है तो आप वॉइस ओवर आर्टिस्ट बन
सकते हैं. हिंदी भाषा में रेडियो स्टेशन, पॉडकास्ट,
विज्ञापन आदि में आवाज देने का काम कर सकते हैं. इनके अलावा भी कई
विकल्प मौजूद हैं जैसे कि एनिमेशन, प्रशिक्षण या ई-लर्निंग
के वीडियो में आवाज़ देना. सोशल मीडिया में वीडियो आधारित जानकारी प्रस्तुत करने का
चलन काफ़ी बढ़ा है जिसके लिए हिंदी भाषा की मांग भी की जाती है.
विषय विशेषज्ञ
हिंदी भाषा के विशेषज्ञ भी बन सकते हैं. कई हिंदी के विद्वान शैक्षणिक कंपनियों के
साथ विद्यार्थियों हेतु किताबों, अध्यापकों की निर्देश
पुस्तिका और एजुकेशनल वीडियो के लिए कोर्स से संबंधित सामग्री तैयार करते हैं. हिंदी
भाषा में मीडिया जैसे प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल
पत्रकारिता में हिंदी में प्रवीण लोगों की जगह सदा सुरक्षित रहती है.
सरकारी नौकरियां
हिंदी भाषा चुनकर प्रशासनिक सेवाओं में मुकाम बना सकते हैं. प्रशासनिक सेवा
परीक्षा के लिए स्नातक होना आवश्यक है, जिसके लिए बीए
हिंदी एक अच्छा विकल्प है. यूपीएससी में हिंदी को वैकल्पिक या मुख्य भाषा के रूप
में चुन सकते हैं. केंद्रीय और राज्य सेवाओं के अलावा एसएससी और पीएसयू परीक्षा के
लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
अनुवादक और कलाकार
अलग-अलग भाषाओं की फिल्म, डॉक्यूमेंट्री या कार्टून पूरी
दुनिया में देखे जाते हैं. मनोरंजन की दुनिया का वैश्वीकरण होने के कारण अनुवाद या
डबिंग का व्यापार भी बढ़ा है. हमारे देश में ऐसे लोगों की आवश्यकता रहती है जिनका
हिंदी अनुवाद अच्छा हो और साफ़ शब्दों में बोलना भी जानते हों. यदि आपकी आवाज़ भी
अच्छी है व उच्चारण भी साफ़ हैं तो डबिंग में मुकाम बना सकते हैं. यदि कोई हैं
तीसरी भाषा जानते हैं तो इसमें भी कई मौके मिल सकते हैं.
राजभाषा अधिकारी
आप राष्ट्रीयकृत बैंकिंग संस्थानों में राजभाषा अधिकारी के रूप में कार्य कर सकते
हैं. इसके लिए अधिकारी की नियुक्ति बैंक की सभी शाखाओं में होती है. ये ग्राहकों
की मदद करते हैं और दस्तावेजों का हिंदी में अनुवाद भी करते हैं. इसके लिए हिंदी
के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा की समझ होना भी ज़रूरी है.
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou!