Top News

पटना में आयोजित ‘द फेस ऑफ पाटलिपुत्र सीजन 3’ के विजेता बने प्रियांशु राज, सोनू सूद से हुए सम्मानित


बिहार की राजधानी पटना में न्यू स्टार क्लब द्वारा के द्वारा ‘द फेस ऑफ पाटलिपुत्र सीजन-3’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद थे. बता दें, बीते बुधवार के दिन यानी 21 सितम्बर को इस शो का फिनाले बापू सभागार में आयोजित किया गया. इसमें कई प्रतिभागी शामिल हुए. वहीं, डायरेक्टर नरेंद्र नारायण सिंह और विजयलक्ष्मी ने कहा इस शो को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बिहार की संस्कृति को आगे बढ़ाना और यहां के प्रतिभावान युवाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करना है.

गौरतलब है कि किसी भी प्रतियोगिता का एक विजेता भी घोषित होते हैं तो इस कार्यक्रम के विनर भी मिल गये होंगें. आपको बता दें, झारखंड की राजधानी रांची के प्रियांशु राज ने इस सीजन के फाइनल ट्रोफ़ी अपने नाम कर ली है. प्रियांशु राज को सम्मानित करते हुए पुरस्कार भी दिया गया. जानकारी के मुताबिक, उन्हें फाइनल अवार्ड के साथ-साथ Mr. Talented का भी अवार्ड दिया गया. साथ ही, पिछले साल ये Delhi (दिल्ली) पेजेंट में भी शामिल हुए थे. जिसमें उन्हें Mr. Jharkhand Bollywood India 2021 से सम्मानित किया गया था. बता दें, वे अपनी अच्छी एक्टिंग के वजह से मशहूर हैं. अपने अलग ही अंदाज से लोगों के बीच जलवा बिखेर जाते हैं.

मौके पर ही प्रियांशु राज ने कहा, मैंने अपनी पढ़ाई रांची में स्थित मारवाड़ी कॉलेज से पूरी की. लेकिन पढ़ाई में उतना रुझान नहीं रहा. जिसके बाद 12वीं से एक्टिंग की ओर ध्यान देने लगा और आज अपनी मेहनत की वजह से इस मुकाम को हासिल किया. बता दें, वे पिछले साल से थिएटर कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पटना की धरती पर आयोजित इस शो में भीड़ ज्यादा होने की वजह से सोनू सूद नहीं मिल सके. लेकिन, रात में फोन कर शुभकामना दी और आज की सुबह उनसे मिलकर सम्मानित किया.


Post a Comment

Thankyou!

और नया पुराने